Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अकमल को फिक्सिंग संपर्कों की जानकारी न देने पर पछतावा नहीं था : PCB

Advertiesment
हमें फॉलो करें अकमल को फिक्सिंग संपर्कों की जानकारी न देने पर पछतावा नहीं था : PCB
, शुक्रवार, 8 मई 2020 (17:24 IST)
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अनुशासन समिति के अध्यक्ष के अनुसार उमर अकमल ने भ्रष्ट संपर्कों की जानकारी देने में नाकाम रहने के लिए किसी तरह का पछतावा नहीं दिखाया और ना ही उसने इसके लिए माफी मांगी। 
 
अनुशासन समिति ने इस बल्लेबाज पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध पर विस्तृत फैसले में यह बात कही। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) फजल ए मिरान चौहान ने पीसीबी को विस्तृत फैसला सौंप दिया है जिसे शुक्रवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया। 
 
अकमल को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत दो आरोपों का दोषी पाया गया जिसके कारण वह 19 फरवरी 2023 तक किसी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएगा। न्यायमूर्ति चौहान ने अपने फैसले में कहा, ‘ऐसा लगा कि वह (उमर अकमल) पछतावा दिखाने या माफी मांगने के लिए तैयार नहीं था। 
 
उसने यह स्वीकार किया कि वह भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तह अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बजाय उसने यह कहकर बचने की कोशिश की इससे जब भी उससे इस तरह के संपर्क किए गए थे उसने उनकी जानकारी दी थी।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑनलाइन ऐप के जरिए खेला क्रिकेट मैच