Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑनलाइन ऐप के जरिए खेला क्रिकेट मैच

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑनलाइन ऐप के जरिए खेला क्रिकेट मैच
, शुक्रवार, 8 मई 2020 (17:13 IST)
इस्लामाबाद। कोविड-19 महामारी के कारण पाकिस्तान में लागू लॉकडाउन से घर में बैठकर बोरियत महसूस कर रहे पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने ऑनलाइन बातचीत करने वाले एक ऐप के जरिए क्रिकेट खेला जहां टेस्ट टीम के बल्लेबाज शॉन मसूद ने हेल्मेट पहन कर आभासी बल्लेबाजी की। 
 
30 साल के मसूद टीम के खिलाड़ियों के साथ वीडियो-चैटिंग कर रहे थे तभी अचानक किसी के हाथ में गेंद देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैसला किया। मसूद ने कहा, ‘हम लोग जूम (ऐप) पर बातचीत कर रहे थे और काफी रात हो चुकी थी। अचानक किसी ने गेंद उठा ली। फिर हमने इस तरह से ऑनलाइन खेलने का फैसला किया जैसे सच में खेल रहे हो।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘यह काफी हास्यास्पद था, मैंने हेलमेट पहना था। हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे। इमाम उल हक क्षेत्ररक्षण और वहाब रियाज कप्तान का दारोमदार निभा रहे थे। हमने एक छोटा था मजाक वाला पल बना लिया था।’ कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दूसरे खेलों की तरह दुनिया भर क्रिकेट का खेल रूका हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हॉकी इंडिया ने पंडांडा कटप्पा के निधन पर शोक व्यक्त किया