Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए अब भी मेरे नाम का उपयोग करते हैं : अकरम

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए अब भी मेरे नाम का उपयोग करते हैं : अकरम
, शुक्रवार, 8 मई 2020 (12:10 IST)
कराची। वसीम अकरम ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आमिर सोहेल के संदर्भ में कहा कि कुछ लोग अब भी चर्चा में रहने के लिए उनके नाम का उपयोग करते हैं। सोहेल ने अकरम पर आरोप लगाया था कि वह 1992 के बाद विश्व कप नहीं जीत पाया।
 
अकरम ने एक वेब कार्यक्रम में कहा, ‘जब भी मैं इस बारे में इन नकारात्मक चीजों के बारे में सुनता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है कि मुझे संन्यास लिए 17 साल हो गए हैं लेकिन कुछ लोग अब भी खुद को चर्चा में रखने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं।’ 
 
उन्होंने कहा कि वह भी अन्य के लिए नकारात्मक बातें कर सकते हैं लेकिन वह खुद को ऐसा करने से रोकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सोहेल ने दावा किया कि 1996 और 1999 में कप्तान और 2003 में सीनियर खिलाफ के रूप में अकरम की भूमिका ने यह तय कर दिया कि पाकिस्तान 1992 के इतिहास को नहीं दोहरा सकता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्राजील की 42 वर्षीय फोर्मिंगा ने पीएसजी से अनुबंध एक साल बढ़ाया