Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षर पटेल की टीम में वापसी, जडेजा बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षर पटेल की टीम में वापसी, जडेजा बाहर
, सोमवार, 25 सितम्बर 2017 (13:00 IST)
इंदौर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 वनडे के लिए बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने शनिवार  को रवीन्द्र जडेजा को बाहर करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में शामिल  कर लिया। चेन्नई में सीरीज की शुरुआत से पहले ही पटेल के टखने में चोट लग गई थी।  इसके बाद चयनकर्ताओं ने उनकी जगह जडेजा को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी थी।
 
इंदौर एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 5 विकट से जीत हासिल कर भारत ने शनिवार को सीरीज  भी अपने नाम कर ली। चौथा वनडे बेंगलुरु में 28 सितंबर को खेला जाएगा। 1 अक्टूबर को  5वें एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में दोनों टीमें नागपुर में भिड़ेंगी।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडेय, केदार जाधव,  अजिंक्य रहाणे, महेन्द्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत  बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंड्या ने कहा- छक्के तो मैं बचपन से मारता आया हूं