Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिजियो लीपस का शाहरुख खान की स्वामित्व वाली केकेआर के साथ 12 साल पुराना करार खत्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिजियो लीपस का शाहरुख खान की स्वामित्व वाली केकेआर के साथ 12 साल पुराना करार खत्म
, शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (19:46 IST)
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ 12 साल तक जुड़े रहने के बाद अलग हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 49 साल के लीपस इस टी-20 लीग के शुरुआत से ही टीम से जुड़े हुए हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि 12 सत्रों के बाद मैं केकेआर से अलग हो रहा हूं। टीम के साथ इन वर्षों में सफर शानदार रहा और सुखद यादों के लिए सभी कोच, खिलाड़ी, सहायकों और प्रबंधन का आभार।
 
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की स्वामित्व वाली इस फ्रेंचाइजी ने इससे पहले टीम के मुख्य कोच जॉक कैलिस और उनके सहयोगी साइमन कैटिच से नाता तोड़ने की घोषणा की थी।

टीम आगामी सत्र के लिए नए कोचिंग सदस्यों के साथ उतरेगी। लीपस 1999 से 2004 तक भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अश्विन ने कहा, जिम्बाब्वे क्रिकेट का निलंबन 'दिल तोड़ने वाला'