Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचेगा भारत : अनिल कुंबले

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचेगा भारत : अनिल कुंबले
बेंगलुरु , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (16:52 IST)
बेंगलुरु। टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले का मानना है कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है और आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वह इतिहास रच सकती है।
 
भारतीय क्रिकेट टीम अगले वर्ष के शुरू में अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वनडे और 3 ट्वंटी-20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलेगी। महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला टेस्ट सीरीज की शुरुआत केपटाउन में 5 जनवरी से होगी। भारतीय क्रिकेट टीम 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होगी।
 
कुंबले ने यहां स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन ऑफ बेंगलुरु (एसडब्ल्यूएबी) के वार्षिक समारोह में कहा कि मुझे विश्वास है कि यह टीम दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रच सकती है और उससे भी आगे जा सकती है। मैं टीम को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं।
 
पूर्व भारतीय कोच ने कप्तान विराट की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि विराट के नेतृत्व वाली इस टीम में इतिहास रचने की पूरी क्षमता है, क्योंकि टीम इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है।
 
इस वर्ष जून में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन बाद में मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ मनमुटाव के कारण अपने पद से इस्तीफा दिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-श्रीलंका विशाखापट्टनम मैच का ताजा हाल...