Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत-श्रीलंका वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत-श्रीलंका वनडे मैच के हाईलाइट्‍स
विशाखापट्टनम , रविवार, 17 दिसंबर 2017 (20:30 IST)
विशाखापट्टनम। शिखर धवन के नाबाद शतक (100) के अलावा श्रेयस अय्यर के शानदार 65 रन के बूते पर भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मैच में 8 विकेट से रौंदकर मैच के साथ सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया। श्रीलंका ने 44.5 ओवर में 215 रन बनाए थे। भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना डाले। शिखर के साथ दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक 26 रन पर नाबाद रहे। मैच के हाईलाइट्‍स...


भारत-श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड

* भारत 8 विकेट से विजयी
* भारत ने 32.1 ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए 219 रन
* भारत ने 84 साल बाद तीनों फॉर्मेट में 16वीं सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बनाया
* ‍भारत को जीत के लिए 108 गेंद में केवल 2 रन चाहिए थे
* दिनेश कार्तिक ने चौका जड़कर ड्रेसिंग रूम को जश्न मनाने का मौका दिया
* दिनेश कार्तिक 26 और 84 गेंदों पर 100 रन बनाने वाले शिखर धवन नाबाद रहे
* भारत का दूसरा विकेट पैवेलियन लौटा 
* श्रेयस 65 रन बनाकर आउट 
* भारत का स्कोर 22.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 149 रन
 
* शिखर धवन ने भी नाबाद अर्धतक पूरा किया
* शिखर ने 46 गेंदों पर बनाए 50 रन
* शिखर और श्रेयस के बीच 101 रन 91 गेंदों में बने 
 
* श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक 
* 15.3 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 99 रन
* श्रेयस अय्यर 50 रन पर नाबाद, शिखर धवन 37 पर नाबाद 
 
* शिखर धवन (32) और श्रेयस अय्यर (31) क्रीज पर हैं 
* 12 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 75 रन
* रोहित शर्मा को अकीला धनंजय ने बोल्ड किया
* भारत का स्कोर 3.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 14 रन
* रोहित शर्मा 7 बनाकर आउट 
* भारत का पहला विकेट गिरा 
* भारतीय बल्लेबाजी में पहल ओवर मेडन
* शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर
* श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए दिया 216 रनों का लक्ष्य
* 44.5 ओवर में श्रीलंका ने 10 विकेट खोकर बनाए 215 रन
* श्रीलंका का दसवां विकेट गिरा 
* असिल गुणरत्ने 17 रन बनाकर आउट
* लकमल 1 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का नौवां विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 39.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 210 रन
* अकिला एक रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा
* श्रीलंका का स्कोर 38.4 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 208 रन
* पथिराना 7 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा
* श्रीलंका का छठवा विकेट गिरा 
* परेरा 6 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का स्कोर 35.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 197 रन 
* 33.5 ओवरों बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट पर 189
 * श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा 
* एंजेलो मैथ्यूज 17 रन बनाकर आउट 
* डिकवेला 8 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा 
* श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 160 रन 
* उपुल थरंगा 95 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा 
* श्रीलंका का स्कोर 23.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 134 रन
* सदीरा 42 रन बनाकर आउट
* श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा
* उपुल थरंगा का अर्धशतक, श्रीलंका का स्कोर 11.1 में 73 रन। 
* श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट खोकर 45 रन
* धनुष्का 13 रन बनाकर आउट, श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
* धनुष्का और उपुल थरंगा ने की श्रीलंका की पारी की शुरुआत। 
* वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर कुलदीप यादव टीम में शामिल। 
* दोनों ही टीमें एक एक मैच जीतकर श्रंखला में बराबरी पर।
* श्रीलंका 4 विकेट खोकर 168 रन

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धवन का शतक, भारत ने लगातार आठवीं श्रृंखला जीती