Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs AUS : अनमोलजीत और एनान का कहर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 120 रन से हराया

हमें फॉलो करें IND vs AUS : अनमोलजीत और एनान का कहर, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 120 रन से हराया

WD Sports Desk

, बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (17:30 IST)
India vs Australia Under 19 Match : अनमोलजीत सिंह (नौ विकेट) और मोहम्मद एनान (सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने चार दिवसीय दूसरे टेस्ट मैच में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 277 पर समेटने के बाद उसे दूसरी पारी में 95 रन पर ढ़ेर कर मुकाबला पारी और 120 से जीत लिया है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने कल के तीन विकेट पर 142 रन से आगे खेलना शुरु किया। ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट पर 208 के स्कोर पर ली यंग (66) के रूप में गिरा। यंग को अनमोलजीत ने बोल्ड आउट किया।
ALSO READ: ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड की रणजी ट्रॉफी टीम घोषित
इसके बाद क्रिश्चियन होवे (4) पर रनआउट हो गये। ऐडन ओ'कॉनर (18) को समर्थ नागराज ने अपना शिकार बनाया। इस दौरान कप्तान ऑलिवर पिक ने अपना शतक पूरा किया । ऑलिवर को अनमोलजीत ने बोल्ड आउट किया। ऑलिवर ने 199 गेंदो में 16 चौके और एक छक्का लगाते हुए (117) रन बनाये। ओली पैटरसन (12), एल रानाल्डो (2), विश्व रामकुमार (4) रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी 80.2 ओवर में 277 रन पर सिमट गई।
 
भारत की ओर से अनमोलजीत सिंह और मोहम्मद एनान ने चार-चार विकेट लिये। समर्थ नागराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया। पहली पारी में 215 रनों पिछड़ने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को फ्लोऑन खेलने के लिए मजबूर किया। फ्लोऑन खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 24 के स्कोर पर रिले किंग्सेल (2) का विकेट गवां दिया। 
 
किंग्सेल को मोहम्मद एनान ने आउट किया। इसके बाद साइमन बड्ज और स्टीवन होगन ने कुछ देर पारी को संभाला। 10वें ओवर में अनमोलजीत ने साइमन बड्ज (26) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अनमोलजीत और मोहम्मद एनान ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को पिच नहीं टिकने दिया। ऑलिवर पिक (6), के बाद लगातार चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये। 
 
एलेक्स ली यंग (शून्य), क्रिश्चियन होवे (शून्य),ऐडन ओ'कॉनर (शून्य), ओली पैटरसन (शून्य) पर आउट हुये। हालांकि स्टीवन होगन (29) रन पर एक छोर थामे हुये थे। 24वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। विश्व रामकुमार (4) को चेतन शर्मा ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद एल रानाल्डो (5) को अनमोलजीत ने बोल्ड कर अपना नौवां और ऑस्ट्रेलिया का दसवां विकेट झटका। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31.3 ओवर में 95 रन पर ढ़ेर कर मुकाबला पारी और 120 रन से जीत लिया।
 
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत की ओर से अनमोलजीत सिंह ने पांच विकेट लिये और मोहम्मद एनान को तीन विकेट मिले। चेतन शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
 
इससे पहले हरवंश पंगालिया (117) की शतकीय और नित्या पांडे (94), केपी कार्तिकेय (71), निखिल कुमार (61) कप्तान सोहम पटवर्धन (63) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत की अंडर-19 टीम ने 492 का स्कोर खड़ा किया था। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड की रणजी ट्रॉफी टीम घोषित