Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आप जो भी फैसले लेते है उसकी जिम्मेदारी आपकी खुद की होती है: कमिंस ने मैक्सवेल पर कहा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मदिरा के अधिक सेवन से बेहोश हुए टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आप जो काम करते है आपको खुद उसकी जिम्मेदारी लेनी होती है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Any decision you make you've got to own it: Pat Cummins on Maxwell

WD Sports Desk

, बुधवार, 24 जनवरी 2024 (19:13 IST)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मदिरा के अधिक सेवन से बेहोश हुए टीम के साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आप जो काम करते है आपको खुद उसकी जिम्मेदारी लेनी होती है।
 
कमिंस भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की मौजूदगी वाले बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ के एडीलेड में हुए उस कॉसर्ट में शामिल थे जहां मैक्सवेल बेहोश हो गये थे। मैक्सवेल को एम्बुलैंस से अस्पताल ले जाना पड़ा था।
 
कमिंस हालांकि इस कॉसर्ट से काफी पहले निकल गये थे।
 
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के मुताबिक कमिंस ने मैक्सवेल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ इसका जवाब वहीं दे सकते है। मैं उस कॉसर्ट में था लेकिन वहां से काफी पहले निकल गया था। मैं वहां मैक्सी (मैक्सवेल) से भी नहीं मिला था।’’
 
विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘‘हम सभी व्यस्क है और बड़े होने का मतलब यह है कि आप अपने फैसले खुद लेते है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैक्सवेल टीम के साथ यात्रा नहीं कर रहे है ऐसे में वह वहां व्यक्तिगत तौर पर मौजूद थे। ऐसे में आप जो भी फैसले लेते है उसकी जिम्मेदारी आपको लेनी होती है।’’
 
मैक्सवेल सीमित ओवरों की टीम के अहम खिलाड़ी, उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए : मैकडोनाल्ड
 
मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल सफेद गेंद के प्रारूप की आस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य हैं लेकिन एडिलेड में हुई घटना के बाद उन्हें वही करना चाहिए जिसका उन्होंने वादा किया है।
 
पिछले हफ्ते मैक्सवेल को एडीलेड में अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि वह पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली के बैंड ‘सिक्स एंड आउट’ कंसर्ट में शिरकत करने के बाद नशे में धुत होकर गिर गये थे।
 
हालांकि वह ज्यादा लंबे समय तक अस्पताल में नहीं रहे, उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दी गयी और अब वह ट्रेनिंग में जुटे हैं।
 
‘सिडनी इवनिंग न्यूज’ ससे मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘मैंने ग्लेन से बात की। इस घटना के बारे में भी काफी लंबी बात हुई। आगे बढ़ने के लिए उन्हें खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन्हें आराम करने और ‘रिहैब’ के लिए समय दिया और मुझे लगता है कि उनके लिए सबक यही होगा कि वह इस समय में अपना वादा पूरा करे और खुद का ध्यान रखे। ’’
 
मैक्सवेल को अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की घरेलू वनडे श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है और इस दौरान उन्होंने एडीलेड में गोल्फ टूर्नामेंट में शिरकत की और फिर यह घटना हो गयी।
 
मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘हम ग्लेन को आस्ट्रेलिया के लिए अगले तीन या चार साल क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। क्या वह दक्षिण अफ्रीका में अगले 2027 विश्व कप में खेल पायेगा? कौन जानता है। लेकिन वह हमारे सफेद गेंद के प्रारूप का अहम खिलाड़ी है। ’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरे स्पिनर को लेकर दुविधा में है रोहित, इन दो में से किसी 1 को मिलेगा मौका