Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आर्चर की गलती से करोड़ों का नुकसान हो सकता था : ECB

हमें फॉलो करें आर्चर की गलती से करोड़ों का नुकसान हो सकता था : ECB
, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (13:24 IST)
मैनचेस्टर। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा क्योंकि इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी और ईसीबी को करोड़ों पाउंड का नुकसान हो सकता था। 
 
आर्चर को टीम के जैव सुरक्षित वातावरण का प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। उन्हें अब पांच दिन तक क्वारंटाइन पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिए दो परीक्षण होंगे। ईसीबी ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने कैसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया लेकिन रिपोर्टों के अनुसार यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट मैच के बाद ब्राइटन में अपने घर चला गया था। 
 
जाइल्स ने कहा, ‘हर (गलत) काम के लिए कार्रवाई होनी चाहिए और इस मामले में भी (अनुशासनात्मक) प्रक्रिया होगी। इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी। इसका प्रभाव गर्मियों के पूरे सत्र पर पड़ सकता था और हमें करोड़ों पाउंड का नुकसान हो सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे इसके संभावित प्रभावों के बारे में पता था। वह युवा है और युवा गलतियां करते हैं। उसे इससे सबक लेना होगा।’ 
 
ईसीबी ने कोरोनावायरस महामारी के बावजूद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को काफी प्रयासों के बाद अपने देश का दौरा करने के लिए मनाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 श्रृंखला खेलेगा। आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को भी इस सत्र में इंग्लैंड दौरे पर आना है। बारबाडोस में जन्में 25 वर्षीय आर्चर ने नियम तोड़ने के लिए क्षमा मांगी। 
 
जाइल्स ने कहा, ‘सामान्य परिस्थितियों में मैचों के बीच घर जाना सामान्य प्रक्रिया होती है लेकिन जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने में काफी मेहनत और पैसा लगा है और काफी कुछ दांव पर लगा है।’ उन्होंने कहा, ‘जोफ्रा ने जतला दिया है कि वह कितना शर्मिंदा है लेकिन यह पूरी टीम के लिए निराशाजनक है।’ आर्चर ने अब तक इंग्लैंड की तरफ से 8 टेस्ट, 14 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। अपने करियर में अभी तक उन्होंने 58 विकेट लिए हैं। 
 
श्रृंखला शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स अपने ससुर के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए जैव सुरक्षित वातावरण से बाहर निकले थे जिस पर उनके क्रिकेट बोर्ड के कुछ सदस्यों ने सवाल उठाए थे। सिमन्स अनुमति लेकर बाहर निकले थे लेकिन तब भी उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई थी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने हालांकि मुख्य कोच का साथ दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैव सुरक्षित वातावरण थोड़ा अधिक तार्किक होना चाहिए : होल्डिंग