Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

159 गेंदो में 87 रन देकर गोवा के लिए 9 विकेट लिए अर्जुन तेंदुलकर ने

KSCA आमंत्रण टूर्नामेंट: अर्जुन तेंदुलकर के नौ विकेट से गोवा सीए एकादश की बड़ी जीत

हमें फॉलो करें 159 गेंदो में 87 रन देकर गोवा के लिए 9 विकेट लिए अर्जुन तेंदुलकर ने

WD Sports Desk

, मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (11:43 IST)
अर्जुन तेंदुलकर ने डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पैया स्मारक टूर्नामेंट में मेजबान कर्नाटक के खिलाफ नौ विकेट झटक कर गोवा को पारी और 189 रन से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

घरेलू सत्र से पहले होने वाले इस आयोजन को KSCA(कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) आमंत्रण टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है।केएससीए एकादश की टीम में निकिन जोश और विकेटकीपर शरत श्रीनिवास के अलावा सभी खिलाड़ी अंडर 19 और अंडर 23 टीम के थे।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने इस मैच की दोनों पारियों में 26.3 ओवर की गेंदबाजी की और 87 रन देकर नौ विकेट लिये।अर्जुन ने पहली पारी में 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे कर्नाटक की टीम महज 103 रन पर सिमट गयी। गोवा सीए एकादश ने अभिनव तेजराणा की 109 रन की पारी के दम पर 413 रन बनाये।

केएससीए की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गयी। अर्जुन ने इस दौरान 13.3 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिये।अर्जुन ने प्रथम श्रेणी के 13 मैचों में 21 विकेट लिये हैं।

अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई से मांगी थी NOC

अगस्त के महीने में ही जूनियर तेंदुलकर ने मुंबई क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के लिए आवेदन किया था। जीसीए अध्यक्ष सूरज लोतलीकर ने तब कहा था, 'हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में हैं। इसलिए हमने अर्जुन तेंदुलकर को गोवा की टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है। हम सत्र से पहले सीमित ओवरों के अभ्यास मैच खेलेंगे और वह इन मैचों में खेलेगा। चयनकर्ता इन मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में रखने का फैसला करेंगे।'अर्जुन के लिए सबसे बड़ी निराशा यह रही उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिले बिना इस सत्र में मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था।
webdunia

दो IPL सत्रों से बैंच पर बैठे थे अर्जुन तेंदुलकर

बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। उन्होंने 2020-21 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा और पुदुचेरी के खिलाफ दो मैच खेले थे। अर्जुन तेंदुलकर दो IPL सत्र में 28 मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे हैं।

क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था। मुंबई ने अर्जुन के लिए 20 लाख के बेस प्राइस पर पहले बोली लगाई थी। गुजरात टाइटंस ने भी हाथ आजमाया लेकिन अर्जुन के लिए आखिरी बोली मुंबई की ही रही थी।अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2021 की नीलामी में मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cristiano Ronaldo को हुआ वायरल इंफेक्शन, चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से हुए बाहर