Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2021 की शुरुआत में भारत से हार पर कोचिंग पर थे सवाल, एशेज ने लगभग बचा लिया लैंगर का करियर

हमें फॉलो करें 2021 की शुरुआत में भारत से हार पर कोचिंग पर थे सवाल, एशेज ने लगभग बचा लिया लैंगर का करियर
, गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (13:23 IST)
मेलबर्न:ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर के कोचिंग करियर को नया जीवन मिल गया है। साल की शुरुआत में भारत से 1-2 से बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद उनकी कोचिंग पर सवालिया निशान उठा था। यहां तक की बोर्ड से उनको चेतावनी तक मिल गई थी लेकिन अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से आगे करने के बाद लैंगर की कोचिंग बचती दिख रही है।

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को संकेत दिये कि वह जून 2022 में समाप्त हो रहे अपने चार साल के अनुबंध में विस्तार करने की मांग कर सकते हैं क्योंकि उन्हें यह काम बेहद पसंद है।

लैंगर के कोचिंग के तरीकों की खिलाड़ियों ने आलोचना की थी लेकिन अब उनके नाम पर टी20 विश्व कप का खिताब है और वह अपने ‘बायोडाटा’ में प्रतिष्ठित एशेज ट्रॉफी की जीत को जोड़ने के करीब हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है।

इस 51 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनकी सोच में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है।‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ के अनुसार लैंगर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी भिन्न तरीके से नहीं सोचा। मैंने पिछले चार वर्षों में जो कुछ कहा, मैं उस पर कायम हूं। मुझे अपना काम पसंद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है। यह एक शानदार टीम है। इसलिए मेरी तरफ से कुछ भी नहीं बदला है।’’
webdunia

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ उन लोगों में शामिल हैं जो कि अलग प्रारूप के लिये अलग कोच रखने की वकालत करते रहे हैं।रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जब टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिये अलग अलग कोच रखने पर चर्चा चल रही है तब लैंगर ने पुष्टि की कि वह लंबे समय तक टेस्ट टीम और सीमित ओवरों की टीम के कोच बने रहना चाहते हैं। ’’

रिपोर्ट के अनुसार यदि प्रारूपों के हिसाब से कोच रखे जाते हैं और लैंगर टेस्ट कोच बने रहते हैं तो उनके सहायक एंड्रयू मैकडोनाल्ड को सीमित ओवरों की टीम का कोच बनाया जा सकता है।

मार्कस हैरिस के लचर प्रदर्शन से लैंगर चिंतित नहीं

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला में रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं लेकिन मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के लिये यह चिंता का विषय नहीं है।

हैरिस पिछली 14 पारियों से अर्धशतक नहीं बना पाये हैं। उनका टेस्ट औसत 22.19 है जो 128 वर्ष में आस्ट्रेलिया के किसी नियमित सलामी बल्लेबाज का न्यूनतम औसत है।

इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान एशेज श्रृंखला में वह चार पारियों में केवल 38 रन बना पाये हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनका टेस्ट औसत केवल 10.66 है। इसके बावजूद लैंगर रविवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिये उन्हें नहीं बदलना चाहते हैं।

लैंगर ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘वह टेस्ट में खेलेगा। इसको लेकर कोई चिंता नहीं है। ’’
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘यह उसका घरेलू मैदान है। उसने एमसीजी में काफी क्रिकेट खेली है। उसने अभी तक उतने रन नहीं बनाए हैं जितने वह बनाना चाहता है, लेकिन उसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह अच्छा खेलेगा और डेविड वार्नर के साथ अच्छी साझेदारी निभाएगा।’’ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pro Kabaddi League: यू मुम्बा ने सीजन ओपनर में बेंगलुरू बुल्स को 46-30 से हराया