Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बॉक्सिंग डे टेस्ट में किसी एक सीनियर गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया देगा आराम, इस पेसर का होगा डेब्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉक्सिंग डे टेस्ट में किसी एक सीनियर गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया देगा आराम, इस पेसर का होगा डेब्यू
, मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (17:41 IST)
मेलबोर्न: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को एशेज सीरीज के मेलबोर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, “ बोलैंड एडिलेड में टीम के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं और टीम में शामिल हो गए हैं, जबकि मेडिकल टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद तेज गेंदबाजी समूह का आकलन कर रही है। ”

32 वर्षीय बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है। 2018-19 में मार्श शेफील्ड शील्ड प्लेयर ऑफ द ईयर रहे बोलैंड न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ दो मैचों में 10 के औसत से 15 विकेट लेकर इस समर सत्र में विक्टोरिया के लिए शानदार फॉर्म में रहे थे। उन्होंने एडिलेड में टीम से जुड़ने से पहले ब्रिस्बेन में टेस्ट पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज माइकल नेसर के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी मैच खेला था।
उल्लेखनीय है कि एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट से पहले हेजलवुड ब्रिस्बेन में लगी चोट से उबर नहीं पाए थे, जिसके चलते वह मैच खेलने से चूक गए थे, जबकि कमिंस एडिलेड के एक रेस्तरां में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के निकट संपर्क में आने के बाद मैच से बाहर हो गए थे। समझा जाता है कि अगर हेजलवुड फिट हैं तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के कार्यभार को व्यवस्थित करने के लिए एक और तेज गेंदबाजी विकल्प टीम में हो सकता है, क्योंकि मिचेल स्टार्क ने अब तक दोनों टेस्ट खेले हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने में मदद मिली है। यह भी समझा जाता है कि पूरी तरह से ठीक तक हेजलवुड को एक और टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।

अब देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया किस गेंदबाज को बॉक्सिंग डे टेस्ट से आराम देता है। पैट कमिंस अगर स्वस्थ हो जाते हैं तो उन्हें खेलना होगा क्योंकि वह कप्तान है। हालांकि उनके मामले में ऑस्ट्रेलिया अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए एक बार और कप्तानी स्मिथ के हाथों सौंप सकता है।
webdunia

फिलहाल आराम की संभावना मिचेल स्टार्क  की ही लग रही है जो लगातार 2 टेस्ट खेल चुके हैं। हालांकि एशेज ऐसी सीरीज है जहां समीकरण बदलते देर नहीं लगती अगर तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया हार जाती है तो चौथे टेस्ट के लिए स्टार्क को तुरंत बुलाया जाएगा क्योंकि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और गेंदबाजी क्रम में विविधता लाते हैँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो रूट ने गेंदबाजों को लताड़ा तो रिकी पोंटिंग ने कहा, 'कैसे कप्तान हो'?