Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशेज सीरीज : इंग्लैंड की टीम 374 रनों पर आउट

हमें फॉलो करें एशेज सीरीज : इंग्लैंड की टीम 374 रनों पर आउट
, रविवार, 4 अगस्त 2019 (00:06 IST)
बर्मिंघम। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 284 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 374 रनों पर आउट हो गई जिससे उसे 90 रनों की बढ़त मिल गई।
 
रोरी बर्न्स ने करीब 8 घंटे बल्लेबाजी करके 133 रन बनाए, जो उनका पहला टेस्ट शतक है। इंग्लैंड के कप्तान  जो रूट (57) और  उपकप्तान बेन स्टोक्स (50) ने अर्द्धशतक जड़े।

इंग्लैंड ने लंच से पहले 4 रनों के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 9वें विकेट के लिए  65 रनों की साझेदारी  की। एक समय इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 300 रन था। वोक्स ने नाबाद 37 और ब्रॉड  ने 29 रन बनाए।
 
जेम्स एंडरसन चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरे। वे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 ओवर ही डाल सके  थे। वे हालांकि 3 रन  बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस  ने 33 ओवर में 84 रन देकर 3 विकेट  लिए जबकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 43.5 ओवर में 112 रन देकर  3 विकेट चटकाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पटना को पस्त कर जयपुर ने लगाया प्रो कबड्डी लीग में जीत का चौका