Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशेज में ऑस्ट्रेलिया की नजरें 5-0 से 'क्लीन स्वीप' पर

हमें फॉलो करें एशेज में ऑस्ट्रेलिया की नजरें 5-0 से 'क्लीन स्वीप' पर
, मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (21:00 IST)
पर्थ। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें अब 'क्लीन स्वीप' पर लग गई है और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने संकेत दिए हैं कि टीम ऐसा करने के लिए तैयार है।


दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज़ स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे महत्वपूर्ण टेस्ट मैच के अंतिम दिन पारी और 41 रन से जीत अपने नाम करते हुए 3-0 से एशेज़ सीरीज़ पर अपराजेय बढ़त बना ली थी। सीरीज के बाकी बचे दो मैच मेलबोर्न और सिडनी में होंगे।

स्मिथ पिछली बार उस टीम का हिस्सा थे जब 2013/14 में इंग्लैंड ने माइकल क्लार्क की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। स्मिथ के पास अब सीरीज के बाकी बचे दो मैचों को जीतकर पिछले 'क्लीन स्वीप' का बदला लेने का मौका है।

स्मिथ ने कहा, ऐसा करना शानदार होगा लेकिन मेलबोर्न पहुंचकर हम इसके बारे में बात करेंगे। इस समय मैं टीम के पहले तीन मैचों में किए गए प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हम एक समय पर एक ही काम करेंगे और अपने खेल पर ध्यान लगाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल नवंबर में अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

लेकिन उसके बाद से टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले 13 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है। खुद कप्तान स्मिथ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इस वर्ष 1000 से अधिक बनाए हैं। स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में 239 और पहले नाबाद 141 रन बनाए थे। इसके अलावा मार्श बंधु भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। जहां मिशेल मार्श ने तीसरे टेस्ट में 181 रन बनाए थे तो वहीं शॉन मार्श ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में नाबाद 126 रन की शतकीय पारी खेली थी।

हालांकि टीम के कोच डैरेन लैहमन इससे ज्यादा खुश नहीं है। लैहमन ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो उन्हें (मिशेल) को अभी आगे और चुनौतियों का सामना करना है। एक अच्छी पारी से आपका क्रिकेट करियर नहीं बन जाता, इसलिए उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन यहां किया है वैसा ही प्रदर्शन उन्हें वहां करना होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जुन तेंदुलकर के 'पंजे' से मुंबई ने रेलवे को हराया