Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर बनी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अव्वल ऑलराउंडर

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर बनी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अव्वल ऑलराउंडर
, मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (16:10 IST)
दुबई: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला एशले गार्डनर ने  वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज, भारत की दीप्ति शर्मा और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को पछाड़कर मंगलवार को जारी आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में करियर की सर्वश्रेष्ठ नंबर एक रैंकिंग हासिल की।
 
भारत के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली गार्डनर ने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में 32 गेंद में नाबाद 66 रन बनाने के बाद 20 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। वह तीन स्थान के सुधार के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची।
 
गार्डनर (417 अंक) के बाद इस तालिका में डिवाइन (389) और दीप्ति (387) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मैथ्यूज (381)  दो स्थान नीचे चौथे पायदान पर खिसक गई हैं।
 
 
पच्चीस साल की यह खिलाड़ी नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में भी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रही। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ सातवें और गेंदबाजों की सूची में 14वें स्थान पर पहुंच गयी।
हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज दीप्ति गेंदबाजों की रैंकिंग में भी इसी स्थान (387 अंक) पर है। पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में 34 गेंद में 53 रन की पारी खेलने वाली दीप्ति बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29वें स्थान पर है।
 
बल्लेबाजों की सूची में भारत की स्मृति मंधाना 727 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया की तहलिया मैकग्रा 814 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर उनकी हमवतन बेथ मूनी (760 अंक) हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स (607) बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के नुकसान के साथ 12वें स्थान पर खिसक गई हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 साल के सब्र का फल बहुत मीठा, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा डेविड वॉर्नर ने