Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आर अश्विन ने ली चुटकी, कहा पिच से ज्यादा मदद तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने की

हमें फॉलो करें आर अश्विन ने ली चुटकी, कहा पिच से ज्यादा मदद तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने की
, मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (16:13 IST)
चेन्नई:भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दबदबा बनाने के लिये चेपॉक की पिच से मिल रहे टर्न से अधिक इंग्लैंड के बल्लेबाजों की मानसिकता से मदद मिली।
 
पिच पहले दिन से ही चर्चा का विषय बन गयी थी तथा इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों जैसे माइकल वान और केविन पीटरसन ने इसका मजाक उड़ाया था जबकि इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया था।
 
अश्विन को मैच में 96 रन देकर आठ विकेट लेने और भारत की दूसरी पारी में शतक जमाने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पिच को लेकर चल रही चर्चा को खास तवज्जो नहीं दी। इंग्लैंड की टीम इस पिच पर पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 164 रन पर आउट हो गयी थी।
 
अश्विन ने भारत की 317 रन से जीत के बाद कहा, ‘‘लोग जितना बाहर बैठकर भविष्यवाणी कर रहे हैं, मुझे लगता है जो गेंद ज्यादा टर्न कर रही थी उससे विकेट नहीं मिल रहे थे। यह बल्लेबाजों की मानसिकता थी जिसके कारण हमें विकेट मिले। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं वर्षों से यहां खेल रहा हूं और हमें विकेट गति और चालबाजी से मिले। अपने इरादे मजबूत रखना बेहद महत्वपूर्ण था। ’’अश्विन ने कहा कि उन्होंने घरेलू दर्शकों के सामने मैच का पूरा लुत्फ उठाया क्योंकि वह घरेलू परिस्थितियों से अवगत थे।
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘पिच जिस तरह से व्यवहार कर रही हो उसमें हर तरीका भिन्न परिणाम देता है। मैंने अलग तरीके से कोशिश की। हवा का उपयोग किया, गेंद छोड़ने के लिये विभिन्न कोण का उपयोग किया। रन अप में अपनी तेजी से काम लिया। यह मेरे लिये कारगर रहा क्योंकि मैंने इस पर काम किया था। ’’
 
अपने 400वें विकेट से महज छह विकेट दूर इस 34 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘‘पहले मैच की तुलना में विकेट काफी भिन्न था। यह लाल मिट्टी वाला विकेट था जबकि पहला बजरी वाला विकेट था। ’’
 
 
भारत की दूसरी पारी में अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाने के बारे में अश्विन ने कहा, ‘‘गेंदबाजों पर दबाव बनाना बेहद महत्वपूर्ण था क्योंकि अगर आप उन्हें हावी होने का मौका देते हो तो उनके लिये चीजें आसान हो जाएंगी। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन लोगों में शामिल हूं जो कड़ी मेहनत करते हैं और जब चीजें अनुकूल न हों तो मैं और कड़ी मेहनत करता हूं।’’
 
अश्विन ने कहा कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की सलाह उनके काफी काम आयी।उन्होंने कहा, ‘‘विक्रम राठौड़ का रवैया बेहद सहयोगी रहा। अजिंक्य रहाणे ने भी अहम भूमिका निभायी। सिडनी टेस्ट की पारी ने वास्तव में मेरे लिये लय बनायी।’’

 
अक्षर ने कहा 5 विकेट लेना रहा विशेष 
अपने पदार्पण मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 60 रन देकर पांच विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने कहा, ‘‘यह अच्छा अनुभव रहा। पदार्पण मैच में पांच विकेट लेना विशेष रहा। इस पिच पर अपनी गति में बदलाव करना जरूरी था और मैंने यही किया। बल्लेबाजों को गलती के लिये मजबूर किया। पहले दिन से टर्न मिल रहा था इसलिए मैंने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की और उसका मुझे फायदा मिला। ’’
 
 
इंग्लैंड की दूसरी पारी में दो विकेट लेने वाले बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि पिछले दो साल में टेस्ट मैच नहीं खेलने के कारण वह दबाव महसूस कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने और बल्लेबाजों पर दबाव बनाने को लेकर अश्विन से चर्चा की थी। हम आस्ट्रेलिया श्रृंखला से ही इस श्रृंखला की तैयारी कर रहे थे।’’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अश्विन, रोहित और अक्षर रहे चेन्नई टेस्ट में जीत के नायक