Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Asia Cup 2018 : 6 एशियाई देशों के बीच सबसे बड़ी जंग, जानिए पूरा शेड्यूल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Asia Cup 2018 : 6 एशियाई देशों के बीच सबसे बड़ी जंग, जानिए पूरा शेड्यूल
, बुधवार, 12 सितम्बर 2018 (13:53 IST)
एशिया कप 2018 का आगाज 15 सितंबर से हो रहा है। इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा। एशिया कप 2018 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।
 
 
ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, और हांगकांग हैं तो वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं। दोनों ग्रुप में टीमें आपस में भिड़ेंगी और अलग-अलग ग्रुप की जो टॉप-2 टीमें होंगी वो सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। जहां दोबारा से 4 टीमें आपस में भिड़ेंगी और वहां की टॉप-2 टीमें टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगी। एशिया कप 2018 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।
 
 
भारत का पहला मुकाबला 18 सितंबर को हांगकांग से होगा। 19 सितंबर को भारतीय टीम अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं मलेशिया में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में हांगकांग ने यूएई को 2 विकेट से मात देकर एशिया कप में अपनी जगह पक्की की है। सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई और शेख ज़ायद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी में खेले जाएंगे।
 
 
एशिया कप कार्यक्रम इस प्रकार है :
 
ग्रुप चरण :
15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम हांगकांग (दुबई)
17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
18 सितंबर : भारत बनाम हांगकांग (दुबई)
19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
 
 
सुपर-4 : 
21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी रनरअप (दुबई)
21 सितंबर : ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए रनरअप (अबु धाबी)
23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए रनरअप (दुबई)
23 सितंबर : ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी रनरअप (अबु धाबी)
25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)
26 सितंबर : ग्रुप ए रनरअप बनाम ग्रुप बी रनरअप (अबु धाबी)
28 सितंबर : फाइनल (दुबई)
 
 
सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे से शुरू होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 भारतीय खिलाड़ियों के 7 अद्भुत रिकार्ड्स, सबसे बड़ा सवाल पहले क्यों टीम में नहीं लिया...