Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोनाकाल में सितंबर में होने वाला Asia Cup क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोनाकाल में सितंबर में होने वाला Asia Cup क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द
, बुधवार, 8 जुलाई 2020 (22:02 IST)
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एशिया कप के रद्द होने की घोषणा की, जिसका आयोजन सितंबर में किया जाना था।
 
पाकिस्तान के पास 6 टीमों के महाद्वीपीय टूर्नामेंट के मेजबानी अधिकार थे लेकिन उम्मीद थी कि इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा। गांगुली ने इस्ंटाग्राम लाइव सत्र में ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘एशिया कप रद्द हो चुका है, जो सितंबर में था।'
 
पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि टूर्नामेंट के रद्द होने का कारण नहीं बताया लेकिन कोरोना वायरस के बीच इसके आयोजन पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए थे।
 
कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है और एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल कराने का समय मिल सकता है।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूर्नामेंट के रद्द होने के संबंध में अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की है। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पहले कहा था कि लुभावने आईपीएल टूर्नामेंट को आयोजित कराने के लिए एशिया कप की तारीखों में किसी भी तरह के बदलाव का वे विरोध करेंगे।
webdunia
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पिछले महीने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मुलाकात की थी लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया था। भारत में अभी तक कोरोना वायरस से 7.5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और देश इनकी संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर है।
 
इसी शो में गांगुली से पूछा गया कि भारतीय टीम कब खेलती हुई नजर आएगी? उन्होंने कहा, ‘अभी यह कहना मुश्किल है क्योंकि कोई भी नहीं जानता कि वायरस के हालात कब सुधरेंगे। हमारी तैयारियां चल रही हैं लेकिन हम इन्हें सिर्फ मैदान पर ही लागू कर सकते हैं। स्टेडियम खुले हैं लेकिन खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए वहां नहीं जा रहे हैं क्योंकि संक्रमित होने का खतरा बहुत ज्यादा है।’
 
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम अंतिम मैच मार्च में खेली थी। उन्होंने कहा, ‘हालात सुधरने पर ही हम शुरूआत कर सकते हैं और हम जल्दबाजी में भी नहीं हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जब पांच-छह महीने से क्रिकेट नहीं हो रहा है तो यह काफी मुश्किल है लेकिन यह एक संकट है। बहाली का कोई लक्ष्य नहीं है, हम दिन प्रतिदिन के हालात देख रहे हैं।’
 
आईपीएल के बारे में बात करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं आईपीएल के बारे में भी नहीं जानता, विंडो मिलना सबसे अहम है।’ उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप भी है, आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) इसे आयोजित करने की कोशिश कर रही है क्योंकि यह उनके लिये काफी राजस्व जुटाता है। जब तक हमें आईसीसी से स्पष्ट निर्देश नहीं मिल जाते, हम आईपीएल के बारे में कुछ नहीं कह सकते।’
webdunia
गांगुली ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप रद्द हो जाता है तो बीसीसीआई आईपीएल आयोजित करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा देगा। अगर लीग नहीं होती तो बीसीसीआई को 4000 करोड़ रूपये के करीब नुकसान होगा।
 
उन्होंने कहा, ‘यह भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमारा लक्ष्य भारत में चार-पांच स्थलों पर इसका आयोजन करना है। अगर नहीं तो विदेशों में कराने का भी एक विकल्प है।’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बारिश बनी 'खलनायक', 17.4 ओवर के बाद मैच रूका, इंग्लैंड का स्कोर 35/1