Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

80 साल पुरानी सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप 2.63 करोड़ रुपए में बिकी

ब्रैडमैन की कैप को नीलामी में मिले 2.63 करोड़ रुपये

हमें फॉलो करें 80 साल पुरानी सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप 2.63 करोड़ रुपए में बिकी

WD Sports Desk

, बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (12:11 IST)
सर डॉन ब्रैडमैन की प्रतिष्ठित ‘बैगी ग्रीन कैप’ को मंगलवार को यहां क्रिकेट इतिहास की दुर्लभ चीजों की नीलामी में 2.63 करोड़ रुपये में खरीदा गया।नीलामी घर ‘बोनहम्स’ ने कहा कि ब्रैडमैन ने भारत के 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यह कैप पहनी थी जो लगभग 80 साल पुरानी है। यह घरेलू धरती पर उनकी आखिरी टेस्ट श्रृंखला थी।

इस कैप को पहले 2.14 करोड़ रुपये में खरीदा गया था जिसके बाद खरीदार के प्रीमियम को शुल्क में जोड़ा गया।  नीलामी में कैप को ‘धूप से फीकी और घिसी हुई’ करार किया गया जिसमें ‘कुछ कीड़ों से नुकसान’ हुआ और इसके किनारे घिसे हुए थे।

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार ब्रैडमैन का निधन 92 वर्ष की उम्र में 2001 में हो गया था। ब्रैडमैन ने भारत के खिलाफ उस टेस्ट श्रृंखला में छह पारियों में 178.75 की औसत से 715 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल था जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी।
 उन्होंने यह कैप पंकज गुप्ता को दी थी जो 1948 की श्रृंखला के लिए मेहमान टीम के मैनेजर थे। यह भारत का स्वतंत्र देश के रूप में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरा भी था।

गुप्ता ने यह कैप भारतीय टीम के विकेटकीपर पीके सेन को दी। इस महान बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक (12) और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा तिहरे शतक (2) लगाने का रिकॉर्ड है।

ब्रैडमैन की यह कैप 2010 से ही उनके गृहनगर बोरल में ब्रैडमैन संग्रहालय को उधार पर दी गई थी। ‘बोनहम्स’ ने बताया कि इसे मौजूदा मालिक ने 2003 में खरीदा था।

ब्रैडमैन ने अपना आखिरी टेस्ट 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था और उन्हें 100 के करियर औसत के साथ रहने के लिए अपनी अंतिम पारी में केवल चार रन बनाने की जरूरत थी।

हालांकि वह दो गेंद पर शून्य पर आउट हो गए और इस उपलब्धि से चूक गए। उन्होंने 52 मैचों में 6996 रन के साथ अपने अविश्वसनीय टेस्ट करियर का अंत किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हार के साथ 3 WTC Points कटा बैठा न्यूजीलैंड, विजेता इंग्लैंड को भी मिली इतनी ही सजा