Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट मैदान पर हादसा, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रेनशॉ की सिर पर लगी गेंद, हालत स्थिर

हमें फॉलो करें क्रिकेट मैदान पर हादसा, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर रेनशॉ की सिर पर लगी गेंद, हालत स्थिर
, सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (18:25 IST)
दुबई। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैट रेनशॉ पाकिस्तान ए के खिलाफ यहां मैच के दौरान हेलमेट पर गेंद लगने से चोटिल हो गए। हालांकि उनकी टीम खिलाड़ी आरोन फिंच ने रेनशॉ की हालत को स्थिर बताया है।


यह घटना रविवार की है जब नाथन लियोन की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के लगाए गए पुल से रेनशॉ ने बचने की कोशिश की और गेंद उनके हेलमेट से टकरा गई। ऑस्ट्रेलिया ने मैदान पर उनकी जगह मार्नस लाबुसचांगे को उतारने की पाकिस्तान ए से अपील की, जिसे पाकिस्तान टीम ने स्वीकार कर लिया।

फिंच ने बाद में रेनशॉ की हालत के स्थिर होने की सूचना दी। उन्होंने कहा, रेनशॉ को काफी तेज़ शॉट लगा था लेकिन अब वह ठीक हैं और उबर रहे हैं। वह मेडिकल स्टाफ के साथ काफी समय रहे, जिन्होंने रेनशॉ के स्थिर होने की बात कही है लेकिन रेनशॉ को अभी सिर में दर्द है जिससे वह जल्द उबर जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया ए ने रेनशॉ के चोटिल होकर बाहर होने के बाद फिंच, शॉन मार्श और मिशेल मार्श के अर्धशतकों से दो विकेट पर 207 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ए ने 278 रन बना लिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsWI : अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ने की तैयारी में विराट