Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एकदिवसीय मैच में 68 रनों से हराया, लगातार 14वीं जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एकदिवसीय मैच में 68 रनों से हराया, लगातार 14वीं जीत

WD Sports Desk

, रविवार, 22 सितम्बर 2024 (10:34 IST)
AUSvsENG ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।

हेडिंग्ले मैदान पर शनिवार को खेले गये मुकाबले में 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 65 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये थे। फिल सॉल्ट (12), विल जैक्स (शून्य) कप्तान हैरी ब्रूक (4), बेन डकेट (32) और लियम लिविंगस्टन (शून्य) पर आउट हुये। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक (49) रनों की पारी खेली। जेकब बेथेल(25), ब्राइडन कार्स (26), आदिल रशीद (27) और ऑली स्टोन (1) रन बनाकर आउट हुये। मैथ्यूपॉट्स (नाबाद 7) रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 40.2 ओवर में 202 रनों पर ही समेटते हुए 68 रनों से मुकाबला जीत लिया। यह एकदिवसीय मुकाबलो में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 14वीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की है।

इससे पहले वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 21 वनडे मुकाबले जीते थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए (74) रनों की शानदार बल्लेबाजी करने वाले एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और ऐरन हार्डी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। एडम जम्पा को एक विकेट मिला।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसने 89 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवांं दिये थे। ट्रैविस हेड (29) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें ब्रायडन कार्स ने आउट किया। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने भी (29)रन बनाकर पवेलियन लौट गये। स्टीव स्मिथ (चार), मार्नस लाबुशेन (19) और ग्लेन मैक्सवेल (सात) रन पर आउट हुए। एलेक्स कैरी ने अपनी (74) रनों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान मिचेल मार्श ने 59 गेंदों में तीन छक्के और छह चौके जड़ेते हुए (60) रन बनाये।

ऐरन हार्डी (23) रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों को छोड़कर शेष टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे बेबस दिखी और 44.4 ओवर में 270 के स्कोर पर ढ़ेर हो गई।इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स ने तीन विकेट लिये। मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद और जेकब बेथेल ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Duleep Trophy में आखिरकार आए श्रेयस अय्यर के रन