Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Team India को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया ने फिर किया टॉप

पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक और और बड़े टूर्नामेंट की लिस्ट में किया भारत को पीछे

हमें फॉलो करें Australia

WD Sports Desk

, शनिवार, 6 जनवरी 2024 (19:07 IST)
  • ऑस्ट्रेलिया WTC 2023-25 Points Table में टॉप पर 
  • पाकिस्तान से जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को निचे धकेला
  • डब्ल्यूटीसी अंक प्रणाली जीत के 12, ड्रॉ के 4 और टाई के लिए 6 अंक देती है
Australia takes top spot in WTC Points Table after dropping India : सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान पर आठ विकेट की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ICC World Test Championship 2023-25 ​​की अंकतालिका में भारत को पीछे छोड़ कर शीर्ष पर पहुंच गई है।
 
पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम ने 2023 में दो महत्वपूर्ण आईसीसी खिताब हासिल किए थे जिनमें से एक World Test Championship Final और ICC Men's ODI World Cup शामिल है। Sydney Test Ground में नए साल के टेस्ट में, मेजबान टीम ने पाकिस्तान पर आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की और श्रृंखला 3-0 से जीती। इसके साथ ही टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंच गई।
 
पिछली पांच जनवरी को दक्षिण अफ्रीका में भारत के 1-1 से सीरीज ड्रा होने के बाद भारत ICC Test Team Ranking में शीर्ष पर पहुंच गया था। ऑस्ट्रेलिया अब 56.25 प्रतिशत अंकों के साथ WTC Points Table में नंबर एक पर है जबकि भारत 54.16 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बीच छठे नंबर पर मौजूद पाकिस्तान को प्रतिशत अंकों में नुकसान झेलना पड़ा है। सिडनी टेस्ट में हार के बाद पाक का प्रतिशत 45.83 से लुढ़क कर 36.66 हो गया है।
 
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने मोहम्मद रिजवान (88), आगा सलमान (53) और आमेर जमाल (82) के महत्वपूर्ण अर्धशतकों की मदद से पहली पारी में 313 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया था जिसके जवाब में, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 299 रन पर आउट हो गयी थी। दूसरी पारी में 14 रन की मामूली बढ़त के साथ खेलने उतरी पाकिस्तान को मेजबान टीम पर थोड़ी बढ़त हासिल थी।
हालाँकि, क्रीज पर पाकिस्तान की दूसरी पारी ने नाटकीय रूप से 115 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गयी। सैम अयूब ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। मेजबान टीम ने केवल 25.5 ओवर में विजय लक्ष्य हासिल कर लिसा। चौथे दिन वार्नर और मार्नस लाबुशेन ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुबारा मौका मिला तो यह सुधारना चाहते हैं डेवि़ड वॉर्नर, संन्यास के बाद खोला दिल