Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया ने जीता विश्व टी-20 खिताब, इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया ने जीता विश्व टी-20 खिताब, इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया
नार्थ साउंड (एंटीगा एवं बारबुडा) , रविवार, 25 नवंबर 2018 (10:43 IST)
नार्थ साउंड (एंटीगा एवं बारबुडा)। स्पिनरों के फिरकी के जादू के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने यहां सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में एकतरफा फाइनल में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर चौथी बार महिला विश्व टी-20 खिताब जीत लिया।
 
लगातार पांचवीं बार फाइनल में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया ने ऑफ स्पिनर एशलेग गार्डनर (22 रन पर 3 विकेट) और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम (11 रन पर 2 विकेट) की बदौलत इंग्लैंड को 19.4 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज मेगान शुट ने भी 13 रन देकर दो विकेट चटकाए।
 
ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 44 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों एलिसा हीली (22) और बेथ मूनी (14) के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन गार्डनर (नाबाद 33) और कप्तान मेग लेनिंग (नाबाद 28) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 15.1 ओवर में ही टीम ने 2 विकेट पर 106 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
 
गार्डनर को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। एलिसा ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 225 रन बनाने के अलावा चार स्टंपिंग और चार कैच से आठ शिकार भी किए। टूर्नामेंट में उनसे अधिक शिकार सिर्फ भारत की तानिया भाटिया ही कर सकी जिन्होंने दो कैच और नौ स्टंपिंग से 11 शिकार किए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपा ने जिम्नास्टिक विश्व कप में वाल्ट में कांस्य पदक जीता