Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एड कोवान ने लिया संन्यास

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एड कोवान ने लिया संन्यास
, बुधवार, 7 मार्च 2018 (17:18 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज एड कोवान ने बुधवार को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2011 में भारत के साथ बॉक्सिंग डे मुकाबले में टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने 2013 में अपना अंतिम टेस्ट खेला था जिसके बाद से वे टेस्ट नहीं खेले हैं।


कोवान ने 18 टेस्ट मैचों में 31.28 की औसत से 1,000 से ज्यादा रन बनाए। प्रथम श्रेणी में उनके नाम 10,000 से ज्यादा रन हैं जिसमें 25 शतक शामिल हैं। उन्होंने न्यू साउथवेल्स के साथ सत्र के खराब प्रदर्शन के बाद यह फैसला किया।

कोवान ने कहा कि मुझे शुरू से ही यह खेल काफी पसंद था और मैं अब भी इसे काफी पसंद करता हूं। उन्होंने कहा कि इस समय मैं सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ बचे हुए प्रीमियर क्रिकेट सत्र में और आगे भी खेलना जारी रखूंगा (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपने 'नाजायज' संबंधों पर क्या बोले मोहम्मद शमी...