नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पत्नी द्वारा लगाए गए नाजायज संबंधों के बीच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी हसीन जहां के उत्पीड़न और विवाहेत्तर संबंधों के आरेापों से सिरे से इंकार किया है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में देवधर ट्रॉपी एकदिवसीय टूर्नामेंट खेल रहे शमी ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि मेरी निजी जिंदगी में इस तरह के जितने भी समाचार चल रहे हैं, वे सरासर झूठ हैं।
उन्होंने कहा कि यह मेरे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश है या फिर मुझे बदनाम करने या मेरा खेल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हसीन जहां ने अपने फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप पर कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर किए हैं, जिनके आधार पर उन्होंने दावा किया है कि इस क्रिकेटर के कई महिलाओं से नाजायज संबंध हैं। हालांकि यह फेसबुक चैट करीब डेढ़ साल पुरानी है।
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मोहम्मद शमी उनकी पत्नी के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए थे। तब उन्होंने भद्दी टिप्पणी करने वालों को करारा जवाब दिया था। तब शमी ने कहा था कि ऐसे लोगों को अपने अंदर झांकने की जरूरत है।