Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एशिया कप चैंपियन श्रीलंका ने भारत दौरे के लिए की टीम घोषित, इस ओपनर को बुलाया वापस

Advertiesment
हमें फॉलो करें एशिया कप चैंपियन श्रीलंका ने भारत दौरे के लिए की टीम घोषित, इस ओपनर को बुलाया वापस
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (15:49 IST)
कोलंबो: शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो की मुंबई में तीन जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए बुधवार को श्रीलंका की टीम में वापसी हुई। फर्नांडो ने श्रीलंका की ओर से पिछला मैच फरवरी में खेला था जिसके बाद वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल में संपन्न लंका प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका की टी20 और एकदिवसीय दोनों टीम में वापसी की है।
 
श्रीलंका क्रिकेट ने तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की श्रृंखला के लिए 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है।लंका प्रीमियर लीग में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सदीरा समरविक्रम को दिनेश चांदीमल पर तरजीह देते हुए टीम में शामिल किया गया है जबकि चमिका करूणारत्ने की भी टीम में वापसी हुई है।
 
दासुन शनाका को दोनों टीम की कप्तानी सौपी गई है। टी20 प्रारूप में वानिंदु हसरंगा जबकि एकदिवसीय प्रारूप में कुसाल मेंडिस को उप कप्तान बनाया गया है।
 
मुंबई में पहले टी20 मुकाबले के बाद श्रृंखला के दो अन्य मैच पुणे (पांच जनवरी) और राजकोट (सात जनवरी) में खेले जाएंगे।एकदिवसीय श्रृंखला के मुकाबले गुवाहाटी, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम में क्रमश: 10, 12 और 15 जनवरी को होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

17 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका से घरेलू जमीन पर जीती सीरीज, दूसरे टेस्ट में दी पारी से हार