Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अक्षर पटेल ने करवाई भारत की वापसी, पहली पारी में सिर्फ 1 रन की बढ़त ले पाई ऑस्ट्रेलियाई टीम

हमें फॉलो करें अक्षर पटेल ने करवाई भारत की वापसी, पहली पारी में सिर्फ 1 रन की बढ़त ले पाई ऑस्ट्रेलियाई टीम
, शनिवार, 18 फ़रवरी 2023 (16:32 IST)
नई दिल्ली:  प्रतिभावान ऑलराउंडर अक्षर पटेल (74) के अर्द्धशतक और रविचंद्रन अश्विन (37) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शनिवार को ऑलआउट होने से पूर्व 262 रन बना लिये।
 
ऑस्ट्रेलिया के लिये अनुभवी ऑफस्पिनर नेथन लायन (67/5) ने पंजा खोलकर रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा सहित पांच बल्लेबाजों को आउट किया। भारत सिर्फ 139 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद संकट में था मगर अक्षर-अश्विन की हरफनमौला जोड़ी ने आठवें विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त लेने की अनुमति नहीं दी। अक्षर ने अपनी संटकमोचक पारी में 115 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों के साथ 74 रन बनाये, जबकि अश्विन ने उनका साथ देते हुए 71 गेंद पर पांच चौकों की बदौलत 37 रन की पारी खेली।
भारत ने दिन की शुरुआत 21/0 के स्कोर से की और चौथे ओवर से ही पिच में हरकत देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया ने केएल राहुल (17) को आउट करने के लिये दो रिव्यू ज़ाया किये, हालांकि तीसरी बार लायन ने उन्हें पगबाधा करके पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद लायन भारतीय बल्लेबाजों पर हावी हो गये और आधे घंटे में उन्होंने रोहित शर्मा (32), चेतेश्वर पुजारा (00) और श्रेयस अय्यर (14) का विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत कर दी।
 
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने हालांकि लंच तक भारत का और नुकसान नहीं होने दिया। लंच के बाद कोहली-जडेजा की जोड़ी ने सहजता के साथ खेलते हुए 45वें ओवर में 50 रन की साझेदारी पूरी की। कोहली ने अर्द्धशतकीय साझेदारी होने के बाद बाजुएं खोलकर तेजी से रन बटोरे, हालांकि रवींद्र जडेजा (26) को टॉड मर्फी (53/2) ने पगबाधा आउट कर दिया।
कोहली 83 गेंदों पर चार चौकों के साथ 44 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पगबाधा आउट हो गये। पदार्पण कर रहे मैथ्यू कुह्नेमन ने कोहली के रूप में अपना पहला टेस्ट विकेट लिया।
लायन ने इसके बाद श्रीकर भरत (सात) को पवेलियन भेज दिया और ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन से ज्यादा की बढ़त पर नजरें जमा लीं। अक्षर और अश्विन ने यहां से अपनी बल्लेबाजी से भारतीय पारी को संबल दिया।

अक्षर ने 79वें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर शतकीय साझेदारी पूरी की, हालांकि कुछ देर बाद पैट कमिंस ने अश्विन का विकेट लेकर इस साझेदारी को समाप्त किया। अश्विन का विकेट गिरने के बाद भारत स्कोर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सका। अक्षर अगले ओवर में मर्फी का शिकार हुए, जबकि मोहम्मद शमी (दो) को कुह्नेमन ने आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नितिन मेनन ने गलत आउट करार दिया विराट कोहली को, पहले भी हो चुका है ऐसा वाक्या (Video)