Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह चेन्नई ने 17 साल के लड़के को खरीदा सिर्फ 30 लाख रुपए में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Chennai Super Kings

WD Sports Desk

, मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 (17:30 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है।म्हात्रे को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये के बराबर राशि मिलेगी। उन्होंने अभी तक टी-20 क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है, लेकिन सात लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने दो शतक जड़े हैं। वह ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं और उन्होंने चार लिस्ट ए पारियों में सात विकेट लिये हैं।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत से नए चेहरों को मौका दिया लेकिन इन चेहेरों को अभी तक अंतिम ग्यारह में नहीं उतारा, जैसे रसिख सलाम और अंशुल कंबोज। रणजी खेल चुके इस खिलाड़ी को चेन्नई मौका देती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
सीएसके के गेंदबाजी सलाहकार एरिक सिमंस ने कहा, “वह चेन्नई में ट्रायल के लिए आए थे और नेट्स में हमारे साथ जुड़े थे। वे सीएसके के तरह निडर होकर क्रिकेट खेलते हैं। हम खिलाड़ियों को खुलकर और आक्रामकता से खेलने की आजादी देते हैं। नेट पर उपस्थित हमारे स्टाफ उनसे बहुत प्रभावित थे। उनको टीम में शामिल करके हम बहुत उत्साहित हैं।”

उल्लेखनीय है कि एशिया कप 2024 के दौरान म्हात्रे ने इंडिया अंडर-19 टीम में भी जगह बनाई थी। इसके बाद ईरानी कप के लिए वह मुंबई की सीनियर टीम में चुने गए। तबसे वह प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में मुंबई के नियमित सदस्य हैं।

सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने पहले पांच मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिनमें से टीम को चार में हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद कोहनी की चोट के कारण वह पूरे सत्र से बाहर हो गए और एमएस धोनी ने कप्तानी संभाली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानें कैसे रोहित शर्मा के कारण पटरी से उतर रही है मुंबई की लोकल