Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धोनी की टीम में है इस बार आत्मविश्वास की कमी, आज के दौर का क्रिकेट नहीं मैच कर पा रही चेन्नई

Advertiesment
हमें फॉलो करें MICHAEL CLARKE ON CSK

WD Sports Desk

, रविवार, 13 अप्रैल 2025 (17:07 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खेल में आत्मविश्वास की कमी है जो मौजूदा समय की जरूरत के मुताबिक नहीं खेल पा रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई की टीम को शुक्रवार को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हराया। चेन्नई ने इस दौरान अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर बनाने के बाद 6 मैचों में लगातार पांचवीं हार का सामना किया।
 
‘जियो स्टार’ के विशेषज्ञ क्लार्क ने कहा, ‘‘ यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन लग रही थी। नई गेंद से थोड़ी हरकत कर रही थी और गेंद निश्चित रूप से कुछ स्पिन भी हो रही थी। मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम गलत योजना के साथ मैदान पर उतरी थी।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ जिस तरह से यह टीम खेल रही थी उसमें आत्मविश्वास और जज्बे की कमी स्पष्ठ रूप से महसूस की जा सकती है। उनका रवैया आज के दौर के क्रिकेट जैसा नहीं दिख रहा है। उनकी कोशिश बस जीत के करीब पहुंचने या बड़ी हार को टालने की रहती है।’’

क्लार्क ने कहा, ‘‘ उन्होंने इस तरह के रूढ़िवादी रवैये की जगह सब कुछ दांव पर लगाना चाहिए। सब कुछ जोखिम में डाल कर मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए। इस तरह के बदलाव के बारे कहना जितना आसान है, करना उतना आसान नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह जीतने वाले ड्रेसिंग रूम में खुशी का माहौल और आत्मविश्वास भरी भावना हो सकती है, उसी तरह जब आप हार रहे हों तो नकारात्मक भावना बनी रहती है और कभी-कभी इससे छुटकारा पाना मुश्किल होता है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फीफा प्रमुख इन्फेंटिनो ने फुटबॉल के विकास में अधिक टूर्नामेंटों के प्रभाव की प्रशंसा की