टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने बेन मैकडरमाट के शतक और ट्रैविस हेड तथा मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर और इमाम के शतकों और अंत में खुशदिल शाह की दो चौकों और दो छक्कों वाली 17 गेंदों पर 27 रन की तूफानी पारी की बदौलत 49 ओवर में चार विकेट पर 352 रन बना कर मैच जीत लिया। बाबर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।Record-smashing Babar Azam pic.twitter.com/2SJ6MmFCUT
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 1, 2022
Pakistan pulled off a record chase and gave fans plenty of moments to celebrate while they were at it! #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/9zoCbKFWw6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 31, 2022बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों फखर जमान और इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 118 रन की बड़ी साझेदारी की। फखर हालंकि सात चौकों और दो छक्कों के सहारे 64 गेंदों पर 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेल कर आउट हो गए, लेकिन इमाम ने टीम पर दबाव नहीं आने दिया और कप्तान बाबर के साथ मिल कर उसी लय के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्हें बाबर से भरपूर सहयोग मिला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। 229 के स्कोर पर हालंकि इमाम के रूप में पाकिस्तान ने दूसरा विकेट खो दिया। वह छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 97 गेंदों पर 106 रन बना आउट हुए।