Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाबर आजम ने टी-20 विश्वकप 2021 में भारत पर मिली जीत को बताया साल का सर्वश्रेष्ठ पल

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाबर आजम ने टी-20 विश्वकप 2021 में भारत पर मिली जीत को बताया साल का सर्वश्रेष्ठ पल
, रविवार, 2 जनवरी 2022 (07:47 IST)
कराची: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप में भारत पर पहली जीत को अपनी टीम के लिये बीते हुए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पल करार दिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पॉडकास्ट में बाबर ने कहा कि इसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हारना उनकी टीम के लिये सबसे निराशाजनक क्षण था।

उन्होंने कहा, ‘‘इस हार ने मुझे सबसे ज्यादा आहत किया क्योंकि हम एक संयुक्त इकाई के तौर पर बहुत अच्छा खेल रहे थे।’’बाबर ने कहा कि भारत को पहली बार विश्व कप में हराना 2021 में सर्वश्रेष्ठ पल रहा। पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में भारत को 10 विकेट से हराया था।

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमारे लिये यह शानदार उपलब्धि थी क्योंकि हम इतने वर्षों से भारत को विश्व कप में नहीं हरा पाये थे। यह वर्ष में हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ पल था।’’
webdunia

भारतीय टीम को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में 24 अक्टूबर को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद सात विकेट पर 151 रन ही बना पाया था। पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79) की अटूट शतकीय साझेदारी से आसान जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उस जीत को याद कर कहा कि उनके खिलाड़ियों ने हर रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया और पूरी टीम को जीत का श्रेय जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया। शाहीन (शाह अफरीदी) ने जिस तरह से शुरुआत की उससे हमारा मनोबल बढ़ा। बीच के ओवरों ने स्पिनरों ने स्थिति अच्छी तरह से संभाली और डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया।’’

आजम ने कहा, ‘‘ओस के प्रभाव के बाद गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। हमने अच्छी तैयारी की थी और हमारे प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया।’’

पाकिस्तान के कई प्रशंसकों के लिये तो 29 साल बाद विश्व कप में भारत के खिलाफ मिली इस जीत से ही मानों टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया था लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम कह चुकी थी कि यह शुरूआत भर है।

आजम ने भारत को हराने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों से कहा था ,‘‘ हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आये हैं। हम विश्व कप जीतने आये हैं और यह भूलना नहीं है।’’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों ने भी टीम को जश्न के खुमार में नहीं डूबने की ताकीद की है चूंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये कई मैच जीतने थे। सेमीफाइनल तक पाकिस्तान कोई मैच हारी भी नहीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
webdunia

बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (31 गेंदों पर तीन विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट के अलावा साल 2022 में इन खेलों पर भी रहेगी खेल प्रेमियों की नजर