Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टी-20 की तरह वनडे में भी Player of the Year अवार्ड के लिए एक भी भारतीय नामित नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें टी-20 की तरह वनडे में भी Player of the Year अवार्ड के लिए एक भी भारतीय नामित नहीं
, शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (19:50 IST)
दुबई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को पुरुष श्रेणी में ‘वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें दो एशियाई क्रिकेटर शामिल हैं। गौरतलब है कि किसी भी पुरुष क्रिकेटर को टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर अवार्ड के लिए नामित नहीं किया था और अब वनडे में भी भारतीय क्रिकेटर्स नदारद हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, बंगलादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को 2021 में वनडे क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
बाबर ने इस कैलेंडर वर्ष में महज छह वनडे मैचों में 67.50 के औसत से 405 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। उन्होंने दो श्रृंखलाओं में बल्ले के साथ महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वह अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 228 रनों के साथ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। वहीं उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी 177 रन बनाए थे, हालांकि इंग्लैंड ने इस सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।
webdunia

शाकिब ने इस वर्ष नौ मैचों में 39.57 के औसत से 277 रन बनाने के अलावा 17.52 के औसत से 17 विकेट भी लिए। वह जनवरी 2021 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी बने थे। उन्होंने इस सीरीज में 113 रन बनाने के अलावा टीम के छह विकेट भी लिए थे।
webdunia

जानेमन मलान ने आठ मैचों में 84.83 के औसत से 509 रन बनाए, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वह 2021 में वनडे प्रारूप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे हैं। फरवरी 2020 में वनडे पदार्पण करने के बाद मलान बहुत जल्द दक्षिण अफ्रीका के वनडे सेटअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए।
webdunia

वहीं आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 14 मैचों में 79.66 के औसत से तीन शतकों और दो अर्धशतकों के साथ 705 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में साल का अंत किया है।

वनडे मैचों पर भारतीय क्रिकेट टीम का ध्यान सबसे कम रहा। इस साल कुल 6 वनडे भारतीय टीम ने खेले जो अब तक के इतिहास में किसी वर्ष में सबसे कम वनडे हैं।

हालांकि भारत इंग्लैंड और श्रीलंका दोनों से ही 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतने में सफल रहा। इंग्लैंड को भारत ने घरेलू जमीन पर विराट कोहली की अगुवाई में हराया। जबकि श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज में शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने जीता आठवां Under-19 Asia Cup, श्रीलंका को 9 विकट से रौंदा