AUS vs PAK 2nd Test : आस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बुधवार को चार गेंदों में दो विकेट लेकर पाकिस्तान की दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में वापसी की संभावनाओं को करारा झटका दिया।
पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह 6 विकेट पर 194 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे और इस तरह से वह अभी पाकिस्तान से 124 रन आगे है।
खेल का दूसरा दिन काफी घटनाप्रधान रहा और इस दिन कुल 13 विकेट गिरे। कमिंस ने अभी तक 37 रन देकर तीन विकेट लिए हैं जबकि ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने 48 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं। पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (62) और कप्तान शान मसूद (54) ने अर्धशतक जमाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तान ने सतर्क शुरुआत की। लियोन ने Iman ul Haq (10) को दूसरी स्लिप में कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जब पाकिस्तान मजबूत स्थिति की तरफ बढ़ रहा था तब कमिंस ने मैच का रूख बदल दिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने अपनी गेंद पर शफीक का कैच लेकर मसूद के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी और फिर अपने अगले ओवर में Babar Azam (01) को बोल्ड करके अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। लियोन ने मसूद को आउट किया, जिन्होंने स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में प्वाइंट पर कैच दिया। इसके चार रन बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने सौद शकील (09) का ऑफ स्टंप उखाड़ा जबकि कमिंस ने सलमान अली आगा (05) को विकेट के पीछे कैच कराकर पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 170 रन कर दिया। पाकिस्तान इस तरह से 46 रन के अंदर पांच विकेट गंवाए।
दिन का खेल समाप्त होने के समय मोहम्मद रिजवान 29 रन और आमेर जमाल दो रन पर खेल रहे थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह तीन विकेट पर 187 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। पहला सत्र ढाई घंटे तक चला जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 131 रन जोड़कर अपने बाकी बचे सात विकेट गंवाए।
मार्नस लाबुशेन ने 155 गेंद पर सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि मिशेल मार्श ने 60 गेंद पर 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
ट्रेविस हेड (17) सुबह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। शाहीन शाह अफरीदी (85 रन दे कर दो विकेट) ने दिन के पांचवें ओवर में उन्हें दूसरी स्लिप में कैच कराया। आमेर जमाल (64 रन देकर तीन विकेट) ने लाबुशेन का कीमती विकेट लिया। लाबुशेन ने मार्श के साथ 46 रन की साझेदारी की।
मार्श जब सात रन पर थे तो हसन अली (61 रन दे कर दो विकेट) की लगातार गेंदों पर पहले उन्हें एलबीडब्ल्यू और बाद में विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया, लेकिन दोनों अवसरों पर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का फैसला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पक्ष में गया।
पाकिस्तान ने 80 ओवर के बाद नई गेंद ली और तुरंत ही एलेक्स कैरी (04) और मिशेल स्टार्क (09) को पवेलियन भेज दिया। अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाने वाले मार्श ने डीप थर्ड मैन पर कैच दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 286 रन हो गया।
कप्तान पैट कमिंस (13) और नाथन लियोन (08) ने स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।
इन दोनों टीम के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट में 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 360 रन से जीता था।