Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शब्दों में 2 हजार तो अंको में 5 हजार लिखा था बाबर आजम के चेक पर, हुए ट्रोल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Babar Azam_Pakistan
, शनिवार, 22 जुलाई 2023 (12:43 IST)
PAKvsSL श्रीलंका के गॉल में पहले टेस्ट में मेजबान टीम पर पाकिस्तान की जीत के बाद Babar Azam बाबर आज़म की दो अलग-अलग पुरस्कार राशि का चेक स्वीकार करते हुए एक तस्वीर वायरल हो गयी है।

बाबर को दिये गये चेक पर शब्दों में दो हज़ार डॉलर जबकि अंकों में 5,000 डॉलर लिखा था। एक प्रशंसक ने तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जीएसटी काटने के बाद।’ किसी और ने टिप्पणी की, ‘सीटीसी बनाम इन हैंड सैलरी।’

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने बाद में एक बयान में कहा कि गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच जीतने के लिये पुरस्कार राशि के रूप में विजेता टीम को 5000 अमेरिकी डॉलर दिये गये। एसएलसी ने प्रस्तुत किये गये चेक में हुई गलती पर दुख जताया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एसएलसी ने इस घटना के लिये पूरी जिम्मेदारी ली है और क्रिकेट-प्रेमी जनता को आश्वासन दिया है कि इस तरह की ‘त्रुटियों’ से भविष्य में बचने के लिये कदम उठाये जायेंगे।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'अब भी खून गर्म है', एतिहासिक शतक ठोकने के बाद कोहली ने यह कहा (Video)