Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब पर हत्या का आरोप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

बंगलादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज

हमें फॉलो करें Shakib al hasan

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (15:13 IST)
बांग्लादेश की 12वीं संसद में अवामी लीग के पूर्व सांसद एवं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और अभिनेता फिरदौस अहमद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की गई है।ढाका ट्रिब्यून की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने गुरुवार को ढाका के अदबोर थाना में मामला दर्ज कराया। मामले में क्रिकेटर शाकिब को 28वां आरोपी जबकि फिरदौस को 55वां आरोपी बनाया गया है।

इस मामले में बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप लगाये गये हैं। इस मामले में करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी हैं।
अदालत के बयान के अनुसार, पांच अगस्त को, रूबेल अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में शामिल हुये थे। उसी दौरान, किसी ने कथित तौर पर आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चलाईं। हमले में रूबेल सीने और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सात अगस्त को उनकी मौत हो गई।फिलहाल बांग्लादेश का यह पूर्व कप्तान पाकिस्तान गई टेस्ट टीम का हिस्सा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsAUS Border Gavaskar Trophy में हर एक रन होगा बेशकीमती, कहा इस दिग्गज ओपनर ने