Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 गेंदों में बने थे 92 रन, गेंदबाज पर लगा प्रतिबंध...

हमें फॉलो करें 4 गेंदों में बने थे 92 रन, गेंदबाज पर लगा प्रतिबंध...
, मंगलवार, 2 मई 2017 (20:43 IST)
ढाका। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सिर्फ चार लीगल गेंदों में 92 लुटाने वाले अपने क्रिकेट क्लबों और उसके खिलाड़ियों पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे ही एक अन्‍य मामले में फीयर फाइटर्स स्पोर्टिंग क्लब के गेंदबाज तस्नीम हसन पर प्रति‍बंध लगाया गया है, जिन्‍होंने मात्र सात लीगल गेंदों में 69 रन लुटा दिए थे।
               
खबरों के मुताबिक, लालमटिया क्लब के सुजॉन महमूद ने गत माह एक्सिओम क्रिकेटर्स के खिलाफ मात्र चार लीगल गेंदों में ही 92 रन खर्च कर डाले। सुजॉन ने अपने ओवर में 15 नो बॉल और 13 वाइड गेंदें डालीं। ये सभी गेंदें सीमा रेखा के पार गईं और इन गेंदों पर कुल 80 रन बने। सुजॉन ने जो चार लीगल गेंदें फेंकीं, उनमें से तीन गेंदों पर चौका भी लगा और कुल मिलाकर उसने 92 रन खर्च कर डाले। 
               
खबरों के मुताबिक, इससे पहले हुए मैच में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला जब फीयर फाइटर्स स्पोर्टिंग क्लब के गेंदबाज तस्नीम हसन ने इंदिरा रोड क्रीड़ा चक्र के खिलाफ मुकाबले में अंपायरिंग फैसले के विरोध में मात्र सात लीगल गेंदों में ही 69 रन लुटा दिए। बोर्ड ने हसन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। 
              
बीसीबी ने खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाते हुए उन पर किसी भी स्पर्धा पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है। इसके अलावा उनके कोच, कप्तान और मैनेजर पर ढाका सेकंड लीग में खेलने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। 
               
बोर्ड की अनुशासन समिति के प्रमुख शेख सोहैल ने कहा, जांच में हमने पाया है कि गेंदबाज ने जानबूझकर वाइड और नो बॉल कीं। इससे क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है। दोनों मामले में टीम की हार या जीत का उनके क्लब पर टूर्नामेंट में कोई असर पड़ने वाला नहीं था। बोर्ड ने इन मैचों में अंपायरिंग कर रहे शमशुर रहमान और अजीजुल बारी पर भी छह महीने का प्रतिबंध लगाया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-10 में जमीन पर आ गए 'यूनिवर्सल बॉस'