Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या साल 2022 के पहले टेस्ट में ही होगा उलटफेर? बांग्लादेश न्यूजीलैंड के घर पर पड़ रही है भारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या साल 2022 के पहले टेस्ट में ही होगा उलटफेर? बांग्लादेश न्यूजीलैंड के घर पर पड़ रही है भारी
, सोमवार, 3 जनवरी 2022 (15:43 IST)
माउंट मोनगानुई (न्यूजीलैंड): पहली जनवरी को शुरु हुए न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है क्योंकि एशियाई टीम जो हमेशा हरी पिचों पर संघर्ष करते हुए दिखती थी वह मेजबान पर भारी नजर आ रही है। अगर बचे 2 दिन भी बांग्लादेश ने ऐसे ही हावी होकर खेल दिखाया तो विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को उस के ही घर में यह टीम मात दे सकती है।

कप्तान मोमिनुल हक (88) और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (86) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 401 रन बनाकर सोमवार को यहां अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

कप्तान मोमिनुल ने 244 गेंद की पारी में 12 चौके जड़े जबकि लिटन ने 177 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये।  
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 328 रन बनाये थे। बांग्लादेश ने इस तरह पहली पारी में 73 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके चार विकेट शेष है। यह विदेशी मैदान पर बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है।
बांग्लादेश ने उपमहाद्वीप से बाहर किसी भी प्रारूप में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है।तीसरे दिन स्टंप्स के समय यासिर अली (11) और मेहदी हसन मिराज (20) क्रीज पर मौजूद थे।

बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 175 रन से की। उस समय महमुदुल हसन जॉय 70 रन पर नाबाद थे। नील वैगनर ने दिन के तीसरे ओवर में हालांकि उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलायी।

हसन ने  228 गेंद की पारी में 78 रन बनाने के दौरान सात चौके जड़े। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने अनुभवी  मुशफिकुर रहीम (12) को आउट किया । इस समय बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 203 रन था।

मोमिनुल और लिटन ने इसके बाद हालांकि शानदार बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को 52 ओवर तक सफलता से दूर रखा। टीम ने इस दौरान चाय के सत्र के 20 मिनट के बाद न्यूजीलैंड के स्कोर को पीछे छोड दिया।

मोमिनुल ने 147 गेंद में अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया जबकि दास ने 93वें गेंद में अपना 11 वां अर्धशतक लगाया। बोल्ट ने हालांकि आखिरी घंटे के खेल के दौरान चार ओवर के अंदर मोमिनुल और लिटन को आउट कर टीम की कुछ हद तक वापसी करायी।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अब तक 156 ओवर की गेंदबाजी की है जिसमें वैगनर ने 38 ओवर में 98 रन देकर तीन जबकि बोल्ट ने 30 ओवर में 61 रन देकर तीन विकेट लिये हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pro Kabaddi League: पवन की बदौलत पुनेरी पल्टन को हराकर नंबर 1 बने बेंगलुरू बुल्स