Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

U-19 Asia Cup में डाला कोरोना ने खलल, बीच में रद्द किया गया बंगलादेश-श्रीलंका मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें U-19 Asia Cup में डाला कोरोना ने खलल, बीच में रद्द किया गया बंगलादेश-श्रीलंका मैच
, मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 (19:02 IST)
दुबई:बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मंगलवार को यहां खेला जा रहा अंडर-19 एशिया कप का आखिरी ग्रुप बी चरण मैच कोरोना संक्रमण के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दो मैच अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिलने के बाद बंगलादेश और श्रीलंका के बीच आज खेला जा रहा अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप बी मैच बीच में ही रोक दिया गया और बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

एसीसी ने कहा, “ दोनों मैच अधिकारी फिलहाल सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट प्रोटोकॉल के अनुसार उनका इलाज किया जा रहा है। प्रोटोकॉल के तहत इस मैच से जुड़े सभी कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और परिणाम आने तक सभी को आइसाेलेट कर दिया गया है। अधिक जानकारी, विशेष रूप से सेमीफाइनल संबंधित जानकारी नियम समय में उपलब्ध कराई जाएगी।”

उल्लेखनीय है कि मैच को रद्द किए जाने की घोषणा से पहले तक पहली पारी के 32.4 तक खेला हुआ, जिसमें बंगलादेश ने चार विकेट खो कर 130 रन बनाए। श्रीलंकाई कप्तान डुनित वेललेज और त्रेवीन मैथ्यू ने दो-दो विकेट लिए।

गौरतलब है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान, जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बंगलादेश सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गए हैं। बंगलादेश और श्रीलंका मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप चरण मुकाबले में एक-दूसरे के आमने सामने हुए लेकिन कोरोना के कारण मैच बीच में ही रोक देना पड़ा।

इस मैच के बाद टूर्नामेंट के पूरे होने पर भी संशय मंडरा रहा है। हालांकि अब इस टूर्नामेंट में सिर्फ 3 मैच और खेले जाने हैं लेकिन यह पूरा होगा या नहीं स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता।
webdunia

हरनूर, बावा की शानदार बल्लेबाजी से अफगानिस्तान को हरा कर भारत सेमीफाइनल में

सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह और राज बावा के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष अंडर-19 क्रिकेट टीम सोमवार को यहां अपने आखिरी रोमांचक ग्रुप चरण मैच में अफगानिस्तान को चार विकेट से हरा कर अंडर-19 एशिया कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई।

भारत ने टॉस जीत कर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अफगानिस्तान ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कप्तान सुलेमान सैफी और एजाज अहमद अहमदजई के शानदार अर्धशतकों से चार विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 259 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत ने हालांकि 48.2 ओवर में छह विकेट खोते हुए 262 रन बना कर इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

दुबई की पिच पर 260 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। इनफार्म सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह ने साथी ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की बड़ी साझेदारी की, जिसने मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर दिया, हालांकि इसके बाद लगातार गिरे कुछ विकेटों के चलते भारत की स्थिति बिगड़ने लगी। 104 पर एक विकेट गिरने के बाद 116 के स्कोर पर भारत को दो और झटके लगे, लेकिन फिर फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर राज बावा ने पारी को संभाला और कौशल तांबे के साथ टीम को जीत दिलाई।

हरनूर ने नौ चौकों की मदद से 74 गेंदों पर 65, राज बावा ने दो चाैकों की बदौलत 55 गेंदों पर नाबाद 43, कौशल तांबे ने चार चौकों के सहारे 29 गेंदों पर नाबाद 35 और अंगक्रिश ने पांच चौकों की मदद से 47 गेंदों पर 35 रन बनाए। बावा और कौशल ने राजवर्धन हैंगरगेकर और विक्की ओस्तवाल के साथ गेंदबाजी में एक-एक भी विकेट लिया।

अफगानिस्तान की तरफ से ऑलराउंडर एजाज अहमद अहमदजई ने एक चौके और सात छक्कों की मदद से 68 गेंदों पर 86 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि कप्तान सुलेमान सैफी ने सात चौकों और एक छक्के के सहारे 86 गेंदों पर 77 रन बनाए। गेंदबाजी में नूर अहमद ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। उनके अलावा बिलाल सामी और खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया।
webdunia

संयुक्त अरब अमीरात को 21 रन से हरा कर पाकिस्तान सेमीफाइनल में

कप्तान कासिम अकरम के ऑलराउंड प्रदर्शन (50 रन, 52 रन पर तीन विकेट) की बदौलत पाकिस्तान पुरुष अंडर-19 क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां अपने आखिरी ग्रुप चरण मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 21 रन से हरा कर अंडर-19 एशिया कप 2021 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 219 रन बनाए, जबकि यूएई 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सका। पाकिस्तान के कप्तान कासिम अकरम ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को शानदार जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश दिलाया। उन्होंने गेंदबाजी में सर्वाधिक तीन विकेट लिए और इससे पहले बल्लेबाजी में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पांच चौकों की मदद से 67 गेंदों पर 50 रन बनाए। उनके अलावा हसीबुल्लाह खान ने 39 और अहमद खान ने शानदार 34 रन बनाए। वहीं मोहम्मद जीशान, मेहरान मुमताज और माज सदाकत ने दो-दो विकेट लिए।

यूएई के लिए काई स्मिथ ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में अयान अफजल खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। पाकिस्तान ने ग्रुप चरण के अपने तीनों मैच जीत कर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले ओवर में विकेट लेकर मैदान से बाहर गए बुमराह, दाएं पैर में आई मोच