Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कायेस और सरकार के शतक, बांग्लादेश ने क्लीनस्वीप किया

हमें फॉलो करें कायेस और सरकार के शतक, बांग्लादेश ने क्लीनस्वीप किया
, शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (00:13 IST)
चटगांव। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इमुरुल कायेस और इस मैच से वापसी करने वाले सौम्या सरकार के शतकों की मदद से बांग्लादेश ने शुक्रवार को यहां जिम्बाब्वे को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 7 विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया।
 
 
कायेस ने 115 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जो वर्तमान श्रृंखला में उनका दूसरा शतक है। उन्होंने श्रृंखला में कुल 349 रन बनाए, जो 3 मैचों की श्रृंखला में दूसरी सबसे बड़ी रन संख्या है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सरकार (117) के साथ दूसरे विकेट के लिए 220 रन जोड़े जिससे बांग्लादेश ने 42.1 ओवरों में 3 विकेट पर 288 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
जिम्बाब्वे ने इससे पहले सीन विलियम्स की नाबाद 129 रनों की शतकीय पारी तथा ब्रैंडन टेलर (75) और सिकंदर रजा (40) के उपयोगी योगदान से निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 286 रन बनाए थे।
 
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पारी की पहली गेंद पर लिट्टन दास का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद सरकार और कायेस ने जिम्बाब्वे को 30वें ओवर तक सफलता नहीं लगने दी। सरकार ने अधिक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा 92 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के लगाए।
 
पहले 2 मैचों में 144 और 90 रन बनाने वाले कायेस ने अंतिम क्षणों में आउट होने से पहले 112 गेंदें खेलीं तथा 10 चौके और 2 छक्के लगाए। मुशफिकुर रहीम 28 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले जिम्बाब्वे की पारी विलियम्स के इर्द-गिर्द घूमती रही जिन्होंने 143 गेंदें खेलीं तथा 10 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने इस बीच टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 और रजा के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीसीबी क्रिकेट समिति के प्रमुख होंगे पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान