Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साल 2022 की पहली टी-20I जीत में यह 3 खिलाड़ी रहे स्टार्स

हमें फॉलो करें साल 2022 की पहली टी-20I जीत में यह 3 खिलाड़ी रहे स्टार्स
, बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (23:49 IST)
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की तूफानी और मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्य कमार यादव की धैर्यपूर्ण पारी ने भारत को 6 विकेट से जिता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए थे जिसे भारत ने 19वें ओवर में ही पा लिया।

राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में यह लगातार सातवीं जीत है और टी-20 मैचों में चौथी जीत है। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था।

इस साल विश्वकप 2022 भी है और इस लिहाज से यह सीरीज साल के अंत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अभ्यास मैचों जैसा है। बहरहाल इन खिलाड़ियों के बल बूते पर भारत को मिली साल के पहले टी-20 में जीत।
webdunia

रोहित शर्मा- रोहित और ईशान किशन ने शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिये 45 गेंद में 64 रन जोड़े। रोहित ने 19 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाये। आईपीएल की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा 15.25 करोड़ रूपये में फिर खरीदे गए ईशान किशन ने 42 गेंद में 35 रन की पारी खेलकर कप्तान का बखूबी साथ दिया। रोहित शर्मा जिस गेंद पर आउट हुए वह भी लगभग एक छक्का ही था लेकिन ओडियन स्मिथ ने शांत दिमाग से सीमा पर खड़े होकर उनका कैच लपका।
webdunia

सूर्यकुमार यादव- मैच में एक समय ऐसा आया था जब वेस्टइंडीज ने पकड़ बनाई थी। ईशान किशन के आउट होने के बाद विराट कोहली 17 रन बनाकर फेबियन एलेन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। 93 पर 3 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने एलेन की 2 गेंदो पर 2 चौके मारकर भारत का स्कोर 100 पार करवाया।

ऋषभ पंत (आठ रन) के आउट होने के बाद भी उन्होंने दबाव बढ़ने नहीं दिया। शेल्डन कॉट्रेल पर चौका और छक्का मारकर समीकरण भारत के पक्ष में किया।  सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 और वेंकटेश अय्यर ने 13 गेंद में नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई । अय्यर ने एलेन को छक्का जड़कर विजयी रन पूरे किये ।
webdunia

रवि विश्नोई- चहल पहली ही गेंद पर पूरन को आउट कर देते लेकिन बिश्नोई कैच लपकने में चूक गए । उस समय पूरन ने आठ ही रन बनाये थे। लेकिन मैदान पर की गई इस गलती को विश्रोई ने गेंदबाजी में नहीं दोहराई।

जोधपुर के गुगली गेंदबाज बिश्नोई ने अपने पदार्पण मैच को यादगार बनाते हुए चार ओवर में 17 रन देकर रोस्टन चेस (4) और रोवमैन पॉवेल (2) के विकेट लिये । उन्हें इस प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया। विश्नोई ने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

यह तीसरी मर्तबा है जब किसी स्पिनर को पहले ही टी-20 में मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार मिला हो। इससे पहले साल 2009 में प्रज्ञान ओझा, साल 2015 में अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत ने वेस्टइंडीज को पहला टी-20I 6 विकेट से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त