Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहला टी20I: भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 157 रनों पर रोका

हमें फॉलो करें पहला टी20I: भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 157 रनों पर रोका
, बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (20:54 IST)
कोलकाता के इडन गार्डन्स पर खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 157 रनों पर रोक दिया। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का निर्णय लिया क्योंकि मैदान पर ओस की मौजूदगी थी।

विकेटकीपर बल्लेबाज निकाेलस पूरन के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ पहले टी-20 क्रिकेट मैच में 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

भारत ने टाॅस जीत कर मेहमान वेस्ट इंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसे उसने अच्छे से स्वीकार किया और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया। पूरन ने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 43 गेंदों पर 61 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें हालांकि सातवें ओवर की पहली गेंद पर भाग्य का साथ मिला। अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे युवा लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई ने लॉन्ग ऑफ पर पूरन का कैच तो पकड़ लिया, लेकिन उनके पांव बाउंड्री से टकरा गए।

फील्डिंग में अभाग्यशाली रहे बिश्नोई ने हालांकि पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी से सभी को प्रसन्न किया। वह चार ओवर में 17 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने चार ओवर में 37 रन पर दो विकेट विकेट चटकाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।
webdunia

वेस्ट इंडीज की तरफ से ओपनर काइल मेयर्स ने भी सात चौकों की मदद से 24 गेंदों पर 31 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान पोलार्ड ने भी अंत में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 19 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए।

पहले पॉवरप्ले में इंडीज ने 1 विकेट खोकर 44 रन बनाए। 7वें ओवर से 15 ओवर तक इंडीज के 4 विकेट सिर्फ 52 रन पर गिरे। इसके अलावा अंतिम 5 ओवरों में  2 विकटों पर 61 रन बनाए।वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेगा नीलामी में जूनियर एबी के सामने फीके पड़े सारे भारतीय Under-19 सितारे