श्रीलंका दौरे के स्थगित होने के बाद BCCI ने जिम्बाब्वे दौरा रद्द किया

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 13 January 2025
webdunia

श्रीलंका दौरे के स्थगित होने के बाद BCCI ने जिम्बाब्वे दौरा रद्द किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका दौरे के स्थगित होने के बाद BCCI ने जिम्बाब्वे दौरा रद्द किया
, शुक्रवार, 12 जून 2020 (18:10 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम का अगस्त में जिम्बाब्वे के संक्षिप्त दौरे को रद्द कर दिया। इस फैसले की उम्मीद थी क्योंकि गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की थी कि भारत का जून-जुलाई में सीमित ओवर का दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 
 
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार को घोषणा की कि भारतीय क्रिकेट टीम कोविड-19 महामारी के मौजूदा खतरे को देखते हुए श्रीलंका और जिम्बाब्वे का दौरा नहीं करेगी।’ शाह ने कहा, ‘टीम इंडिया को 24 जून 2020 से तीन वनडे और इतने ही टी20 के लिए श्रीलंका का दौरा करना था जबकि जिम्बाब्वे में 22 अगस्त 2020 से तीन वनडे की श्रृंखला खेलनी थी।’ 
 
भारत में अब तक तीन लाख कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और 8500 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय टीम ने अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और जुलाई से पहले शिविर लगने की संभावना भी नहीं है। खिलाड़ियों को मैचों के लिए तैयार होने के लिये करीब छह हफ्ते लगेंगे। 
 
शाह ने विज्ञप्ति में बोर्ड के कदम को दोहराया कि वह ट्रेनिंग शिविर तभी आयोजित करेगा जब ऐसा करना सुरक्षित होगा। इसके अनुसार, ‘बीसीसीआई अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए शिविर तभी आयोजित करेगा जब बाहर ट्रेनिंग करना पूरी तरह से सुरक्षित होगा।’ 
 
इसमें कहा गया, ‘बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट की बहाली की ओर कदम बढ़ाने को प्रतिबद्ध है लेकिन वह ऐसा कोई भी फैसला नहीं करेगा जिससे केंद्र और राज्य सरकार तथा अन्य संबंधित एजेंसियों के कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास विफल हो जाए।’ 
 
उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई लगातार देश में कोविड-19 हालात का आकलन कर रहा है और सभी सरकारी दिशानिर्देशों पर विचार करने के बाद ही क्रिकेट गतिविधियां बहाल करने पर फैसला लेगा। शाह ने कहा, ‘बोर्ड अधिकारी भारत सरकार द्वारा जारी परामर्शों पर ध्यान लगाए हैं और बोर्ड इन जारी दिशानिर्देशों और लगाई गई पांबदियों का पूरी तरह पालन करने को प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई बदलते हुए हालात का आकलन करना जारी रखेगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रतिस्पर्धा बराबरी की होनी चाहिए, बल्लेबाजों के दबदबे की नहीं : इशांत शर्मा