नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट किया है कि उसके टूर्नामेंटों के लिए पंजीकरण कराते समय यदि कोई अपनी जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ करता है तो उसे सत्र के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा।
बीसीसीआई की खेलों में उम्र की धोखाधड़ी करने पर ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति है और उसने बीसीसीआई टूर्नामेंटों के लिए पंजीकरण कराते समय जन्म प्रमाणपत्र की तारीख के साथ छेड़छाड़ करने के लिए दोषी पाए जाने वाले क्रिकेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
बोर्ड ने सत्र की शुरुआत में ही राज्य संघों को सूचित कर दिया था कि 2018-19 सत्र से यदि कोई क्रिकेटर अपने जन्म प्रमाणपत्र से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया जाता है तो उसे दो सत्रों 2018-19 और 2019-20 में बीसीसीआई टूर्नामेंटों में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। (वार्ता)