Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई ने आईसीसी बैठक से जौहरी को दूर रहने के लिए कहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीसीसीआई ने आईसीसी बैठक से जौहरी को दूर रहने के लिए कहा
, सोमवार, 15 अक्टूबर 2018 (16:45 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला उत्पीड़न के खिलाफ चल रहे 'मी टू' अभियान में नाम आने के बाद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आगामी बैठक से दूर रहने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने सिंगापुर में 16 से 19 अक्टूबर तक चलने वाली आईसीसी की मुख्य कार्यकारियों की बैठक में जौहरी को भारतीय बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं करने के लिये निर्देश दिए हैं।
 
 
'मी टू' अभियान में जौहरी पर भी एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं जिसके बाद बीसीसीआई का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इस मामले में जौहरी से एक हफ्ते में लिखित में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है और इसी के अनुसार आगे की कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 
 
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने जौहरी को आईसीसी की बैठक से दूर रहने के लिए कहा है जबकि उनकी जगह कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया है। 
 
गौरतलब है कि जौहरी ने अभी तक अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। वहीं बोर्ड और राज्य क्रिकेट संघों ने भी दबी आवाज में जौहरी को पद से हटाए जाने की पैरवी शुरू कर दी है। 
 
आईसीसी की बैठक 16 से 19 अक्टूबर तक होनी है जिसमें ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने और दुनियाभर में बढ़ रही ट्वंटी-20 और अन्य क्रिकेट लीगों के लिए नियम बनाने जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कभी विंडीज के इस गेंदबाज से खौफ खाते थे कोहली, सौरव गांगुली पहनते थे हरभजन के जूते, क्रिकेट के अनसुने किस्से