Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेस्ट क्रिकेटरों पर BCCI करेगा पैसों की बारिश, जय शाह का बड़ा ऐलान

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए BCCI के सचिव Jay Shah ने उठाया बड़ा कदम

हमें फॉलो करें टेस्ट क्रिकेटरों पर BCCI करेगा पैसों की बारिश, जय शाह का बड़ा ऐलान

WD Sports Desk

, शनिवार, 9 मार्च 2024 (16:34 IST)
Test Cricket Incentive Scheme : टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने की बात का अनुकरण करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने उन खिलाड़ियों के लिए मौजूदा मैच फीस 15 लाख रूपए से बढ़ाकर 45 लाख रूपए करने की घोषणा की जो प्रत्येक सत्र (Session) में कम से कम सात टेस्ट मैच खेलते हैं।
 
एक टेस्ट खिलाड़ी जो एक सत्र में लगभग 10 टेस्ट मैच में हिस्सा लेता है, उसे 4.50 करोड़ रूपए की मोटी धनराशि मिलेगी। 

यह प्रोत्साहन पूर्वप्रभावी होगा जिसका असर 2022-23 सत्र के दौरान टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर भी होगा।
 
यह फैसला कुछ खिलाड़ियों जैसे इशान किशन, श्रेयस अय्यर और दीपक चहर के बोर्ड के लाल गेंद के क्रिकेट को प्राथमिकता देने के आदेश की अनदेखी के बाद लिया गया। ये खिलाड़ी रणजी ट्राफी क्रिकेट खेलने के बजाय अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम के लिए ट्रेनिंग में जुटे थे।
इस समय एक भारतीय टेस्ट क्रिकेटर को अंतिम एकादश में चुने जाने के लिए 15 लाख रूपए की राशि मिलती है जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को साढ़े सात लाख रूपए मिलते हैं।
 
Jay Shah ने X (Twitter Account) पर लिखा, ‘‘मुझे सीनियर पुरुष टीम के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ की शुरूआत करने की घोषणा करके खुशी हो रही है क्योंकि यह कदम हमारे खिलाड़ियों को वित्तीय विकास और स्थिरता मुहैया कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘2022-23 सत्र से ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ टेस्ट मैच के लिए मौजूदा 15 लाख रुपये की मैच फीस के लिए अतिरिक्त पुरस्कार के तौर पर काम करेगी। ’’
 
प्रत्येक सत्र में कम से कम नौ टेस्ट मैच हो सकते हैं तो अगर एक खिलाड़ी इनमें से चार टेस्ट खेलता है तो उसे प्रत्येक मैच के लिए 15 लाख रूपए की मौजूदा राशि मिलेगी जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को इसका आधा मिलेगा।
 
लेकिन अगर वह कम से कम पांच से छह मैच खेलता है तो शुरूआती 11 (Playing 11) में शामिल खिलाड़ी की मैच फीस दोगुनी 30 लाख रूपए तक पहुंच जाएगी जिसमें रिजर्व खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच 15 लाख रूपए मिलेंगे।
जैसे ही एक खिलाड़ी एक सत्र में सात या इससे ज्यादा मैच के लिए शुरूआती एकादश में होता है तो उसे प्रत्येक मैच के लिए 45 लाख रूपए की राशि मिलेगी और रिजर्व खिलाड़ियों को 22.5 लाख रूपए मिलेंगे जो अंतिम एकादश में खेलने वाले क्रिकेटर की मौजूदा मैच फीस (15 लाख रूपए) से ज्यादा राशि होगी।  (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शर्मा की सुपरहिट कप्तानी ने आलोचकों के मुंह पर जड़े ताले, फैंस कर रहे हैं वाह-वाह