Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टी-20 विश्वकप को भारत से बाहर ले जाने की PCB की कोशिशों पर BCCI ने फेरा पानी

हमें फॉलो करें टी-20 विश्वकप को भारत से बाहर ले जाने की PCB की कोशिशों पर BCCI ने फेरा पानी
, शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (19:20 IST)
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल के अंत में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम, मीडिया और प्रशंसकों के भारत में प्रवेश संबंधी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और इसके प्रमुख एहसान मनी की चिंताओं को संबोधित किया है।
 
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिख कर यह सुनिश्चित किया है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम या मीडिया किसी को भी टी-20 विश्व कप के लिए भारत आने में कोई परेशानी नहीं होगी। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को लिखे पत्र के हवाले से ओलंपिक समिति को यह आश्वासन दिया है कि किसी भी टीम को बहु उद्देश्यीय खेल प्रतियोगिता के लिए भारत में प्रवेश के लिए इंकार नहीं किया जाएगा।

पीसीबी के प्रमुख मनी ने हाल ही में भारतीय वीजा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि अगर बीसीसीआई 31 मार्च तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वीजा सुनिश्चित करने में असफल रहती है तो टी-20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए।

मनी ने कहा, '' मैंने आईसीसी को सूचित किया है कि बीसीसीआई ने हमें 31 दिसंबर 2020 तक वीजा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है, क्योंकि उसके अध्यक्ष सौरव गांगुली दो बार अस्पताल भर्ती हो चुके हैं, लेकिन अब मैंने फिर से इस मसले को आईसीसी के समक्ष उठाया है और मैं उसके संपर्क में हूं। आईसीसी ने हमसे कहा है कि हमें मार्च के अंत तक वीजा को लेकर लिखित पुष्टि मिल जाएगी। ''
 
उल्लेखनीय है कि यूएई को टी-20 विश्व कप 2021 के लिए वैकल्पिक आयोजन स्थल के रूप में रखा गया है। राजनीतिक मतभेदों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से द्विपक्षीय क्रिकेट बंद है, हालांकि 2016 में टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आने की अनुमति दे दी गई थी।

सूत्रों की माने तो एहसान मनी एशिया कप को भी यूएई में करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे। ताकि तटस्थ स्थल पर भारत खेलने से मना नहीं कर पाए। साल 2018 का एशिया कप भी संयुक्त अरब अमीरात में ही हुआ था जिसमें भारत विजयी हुआ था और बांग्लादेश उप विजेता रहा था।
 
लेकिन मनी की योजना में खलल पड़ गया जब पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही रोकना पड़ा और उसके बाकी के मैच जून में करवाने पड़े। मनी ने हाल ही में हुई एक प्रेस कॉंफ्रेस में कहा था कि जून में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है और पीएसएल के सभी मुकाबले भी बोर्ड को करवाने हैं तो एशिया कप का आयोजन इस साल नहीं हो पाएगा।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

KKR से खेलेगा टी-20 क्रिकेट का नंबर 2 ऑलराउंडर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने दी मंजूरी