Rajeev Shukla Viral Video :कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो है टेस्ट मैच के चौथे दिन का। राजीव शुक्ला कुछ खा रहे थे तभी कैमरा मैन ने उनपर फोकस किया। जैसे ही उन्हें पता चला कि कैमरे का फोकस उनपर है, वे जल्दी से कांटा प्लेट में रख देते हैं और दोनों हाथ बांध कर बैठ जाते हैं और धीरे-धीरे चबाना शुरू करते हैं।
इसी बीच स्टाफ मेंबर उनके सामने से निकलता है तो वे उसे हाथ से इशारा कर हटने को कहते हैं और कैमरे का फोकस हटने तक मैच को बड़ी गंभीरता से देखने लगते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है और फैंस को बड़ा मजेदार लगता है।
राजीव शुक्ला ने ग्रीन पार्क स्टेडियम की आलोचना पर दिया जवाब
ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट में बारिश ने खलल डाला है। मैच के पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।
स्टेडियम की ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी व्यवस्था) काफी पुरानी है और बारिश के बाद मैदान को सुखाने के लिए तीन सुपर सोपर्स का इस्तेमाल किया गया था।
शुक्ला ने कहा, बीसीसीआई के प्रशासन में रहते हुए हम आलोचना सुनने के आदी है लेकिन अब हर बात की आलोचना हो रही है। जब हम कानपुर को मैच नहीं दे रहे थे तब भी मेरी आलोचना हो रही थी। अब हम मैच दे रहे हैं तो भी मेरी आलोचना हो रही है कि कानपुर को मेजबानी क्यों मिली।
उन्होंने कहा कि वे मौसम को नियंत्रित नहीं कर सकते और इस स्थल पर पहले कभी कोई मैच रद्द नहीं किया गया है।
शुक्ला ने कहा, यह मैदान लगभग 80 साल पुराना है। यह हमारा विरासत वाला मैदान है। आपको याद हो तो यह एक स्थायी टेस्ट केंद्र हुआ करता था। इसलिए हम यह मैच करना चाहते थे।
उन्होंने कहा, यह 80 साल में पहली बार हुआ है कि इतनी बारिश हुई है कि हम दो दिन खेल शुरू नहीं कर पाए। लेकिन इतिहास बताता है कि यहां कोई भी मैच रद्द नहीं हुआ है। दुनिया में कई जगह हैं जहां क्योंकि बारिश के कारण मैच रद्द कर दिए गए।
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि इस पर हंगामा होना चाहिए क्योंकि जब यह मैदान और स्टेडियम बन रहा था तब आज के दौर की तकनीकें उपलब्ध नहीं थीं। अब उन्नत तकनीक उपलब्ध हैं।