Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 के दौरान गेंदबाजों को BCCI ने दी चेतावनी, WTC के लिए करना होगा ज्यादा अभ्यास

हमें फॉलो करें IPL 2023 के दौरान गेंदबाजों को BCCI ने दी चेतावनी, WTC के लिए करना होगा ज्यादा अभ्यास
, गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (17:30 IST)
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को ध्यान में रखते हुए भारतीय गेंदबाजों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान अधिक अभ्यास करने की सलाह दी है।क्रिकबज़ द्वारा मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, गेंदबाजों को हर हफ्ते अभ्यास सत्र में 200 गेंदें फेंकने का लक्ष्य दिया गया है। बीसीसीआई की सोच है कि वैकल्पिक अभ्यास और नियमित यात्रा के कारण जरूरी नहीं कि गेंदबाज हर दिन काम कर रहे हों। गेंदबाज आमतौर पर अभ्यास सत्र में करीब चार ओवर ही फेंकते हैं, जो एक टेस्ट मैच की तैयारी के लिये पर्याप्त नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार, गेंदबाज आईपीएल के अंतिम हिस्से में अतिरिक्त अभ्यास की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे लाल गेंद से भी अभ्यास कर सकते हैं। यह निर्देश मुख्यतः तेज गेंदबाजों के लिये है लेकिन स्पिनरों को भी इससे मिलती-जुलती सलाह दी गयी है।भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले गेंदबाज 200 या 175 गेंदें फेंककर पर्याप्त तैयारी करें। उन्हें डब्ल्यूटीसी में अच्छी तरह से तैयार होना चाहिए।"आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को खेला जायेगा, जबकि डब्ल्यूटीसी फाइल इसके मात्र एक हफ्ते बाद सात जून को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

तीन मुख्य तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर), मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस), उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स) के अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नियमित रूप से खेलने की उम्मीद है। उनके 14 ग्रुप लीग खेलों में से कम से कम 12 में खेलने की संभावना है और ऐसे में उनके कार्यभार पर नजर रखना महत्वपूर्ण होगा।

आईसीसी  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्या है?
 
आईसीसी  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की 'पतौडी ट्रॉफी' के साथ 4 अगस्त 2021 को हुई थी। 7 जून से 12 जून ( एक रिजर्व्ड दिन) तक लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का यह दूसरा संस्करण होगा। यह आईसीसी द्वारा 1 अगस्त 2019 से प्रारंभित हुई एक टेस्ट क्रिकेट लीग है। इस चैंपियनशिप को आयोजित करने से आईसीसी का उद्देश्य क्रिकेट के हर प्रारूप के लिए एक टूर्नामेंट आयोजित करना है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 23 जून 2021 को रोज बाउल, साउथेम्प्टन, इंग्लैंड में खेला गया था जिसका विजेता न्यूज़ीलैंड था।

फाइनल मैच में भारत को 8 विकटों से हराकर इस चैंपियनशिप का उद्घाटन संस्करण अपने नाम किया था।  'मैन ऑफ़ द मैच' रहे थे न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज, काइल जेमिसन। ओवल, लंदन की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलना भारतीय टीम के लिए एक चुनौती होगी, खासकर तब जब भारतीय टेस्ट खिलाड़ी आईपीएल से खेल कर WTC फाइनल के लिए लंदन जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवा दिलों की धड़कन, संजू सैमसन महज़ 28 वर्ष की उम्र में दिग्गज वाला तजुर्बा रखते हैं