Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खेल रत्न के लिए नामित होना अत्यधिक सम्मान की बात: रोहित शर्मा

हमें फॉलो करें खेल रत्न के लिए नामित होना अत्यधिक सम्मान की बात: रोहित शर्मा
, सोमवार, 1 जून 2020 (14:22 IST)
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किए जाने पर आभार व्यक्त किया है। सीमित ओवरों के प्ररूप के उपकप्तान ने पिछले कुछ वर्षों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है जिसे देखते हुए बीसीसीआई ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए उन्हें नामांकित किया है। 
 
बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर अपलोड वीडियो में रोहित ने कहा, ‘बीसीसीआई द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित किए जाने से बेहद ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह भारत में सर्वोच्च खेल सम्मान है। मैं बीसीसीआई, मेरे साथियों, सपोर्ट स्टाफ, खेल के प्रशंसकों और मेरे परिवार का शुक्रगुजार हूं।’ 
 
रोहित ने पिछले साल विश्व कप में अभूतपूर्व रूप से पांच शतक लगाए थे। उनके लिए पिछला सत्र शानदार रहा था। बीसीसीआई ने इसके अलावा बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमएस धोनी के संन्यास की खबरों पर साक्षी ने हैरानी जताते हुए स्पष्ट संकेत दिए